________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
समग्र साहित्यो को हिन्दी जगत् के लिए अनुदित करवाकर, प्रकाशित कियाजावें तो अतीव प्रशंसनीय कार्य होगा।
- मेरी भूमिका को गुरु-प्रसाद रुप में प्रबुद्ध प्राज्ञ पाठकजन ग्रहण करें, यही मेरी प्रार्थना हैं- क्योंकि- मैंने केवल जल-संपुट में चन्द्र बिम्ब को पकड़ने की बाल-चेष्टा की हैं।
श्री महावीरप्रभु जन्म वांचनदिन वि.स. २०५० द्वितीय भाद्रपद०।।
डॉ. श्री जवाहर चन्द्र पटनी (M.A. हिन्दी-अंग्रेजी, P.H.D.) पताः-C/o डॉ. अमृत जे. पटनी कुशल क्लिनिक भीनमाल
For Private and Personal Use Only