________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दानेन पाणिर् न तु कंकणेन स्नानेन शुद्धिर् न तु चंदनेन । मानेन तृप्तिर् न तु भोजनेन
ज्ञानेन मुक्तिर न तु मंडनेन ॥ खैरात करने से हाथ खूबसूरत लगता है न कि चूडा पिहनने से नहाने से सफाई होती है न कि चन्दन लगाने से इज़ज़त होने से खुशी होती है न कि भोजन करने से इल्म से नजात होती है न कि आरायश से
Charity decorates the hand, but not a bracelet ; a bath effects purity, but a not daub of sandal paste ; honor gives satisfaction, but not food ; salvation results from wisdom, but not from decoration or externalism.
पुरः साधुवद् भाति मिथ्या विनीतः परोक्षे करोत्यर्थनाशं हताशः । सदा दुष्टकार्ये लगेद् यस्य चित्तं
यजेत् तादृशं दुश्चरित्रं कुमित्रम् ॥ जो सामने भले मानस के समान दिखलाई देता है पीछे भलाई का नाश करता है, और जिसका मन सदा वुराई में लगता है, ऐसे बुरे काम वाले खराव दोस्त को छोड देना चाहिए * Leave such a bad friend of evil acts that beivg falsely polite appears like a saiat before your face, and being devoid of good does harm to your interest, and whose mind is always bent on wicked work.
स्वभावो नोपदेशेन शक्यते कर्तुमन्यथा । सुतप्तमपि पानीयं पुनर्गच्छति शीतताम् ॥
For Private And Personal Use Only