________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
तस्मात् चित्तं सर्वदा रक्षणीयं
स्वस्थे चित्ते धातवः संभवन्ति ॥ धातुओं अर्थात् रुधिर अस्थि मज्जा आदि से वना हुआ शरीर चित्तबा मन के आधीन है। चित्त के विगड़ जाने पर धातु भी विगड़ जाती हैं। अतएर चित्त की रक्षा सदा करना चाहिए चित्त में चैन होन से धातु वा शरीर वे भव पर पुष्ट रहते हैं।
The body made of tissues depends on the mind. The tissues waste away with the depression of the mind. Therefore the mind should always be guarded. The tissues develop when the mind is sound. मायां विना महाद्रव्यं द्राङ् न संपाद्यते जनः । विना परस्वहरणान् न कश्चित् स्यात् महाधनः॥
छल के वगैर वहुत दौलत जलदी नहि आदमी पैदा कर सकते। दूसरे के धन को लेने के विना कोई वड़ा दौलतमंद नहि होता।
Without fraudulence a great fortune is never at once got by men. Without cheating others of wealth, none becomes very rich.
स्वधर्म परमं मत्वा परस्वहरणं नृपाः।
परस्परं महायुद्धं कृत्वा प्रणांस् त्यजन्त्यपि ॥ वादशाह लोग दूसरे के मालमना को लेलेना अपना बड़ा धरम जानकर भासपमें बड़ी लड़ाई करके जान भी दे देते है।
Kings, thinking the seizure of others' property to be their great duty and fighting hard one another, sacrifice even their life (in the struggle).
अर्थस्य पुरुषो दासो दासस् त्वर्थो न कस्यचित् । अतोऽर्थाय यतेतैव सर्वदा यत्नम् आथितः ॥
For Private And Personal Use Only