________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
३४२
मुंबई के जैन मन्दिर
(५९)
डोम्बिवली (पूर्व)
१००८ श्री महावीर स्वामी चैत्यालय गोकुल एपार्टमेन्ट, तीसरा माला, नेहरु मैदान के पास, आर.बी.टी. विद्यालय के सामने, पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी रोड, डोम्बिवली (पूर्व), जि. थाणा (महाराष्ट्र)
टेलिफोन : ९११-४५३३८४-मनोज मेहता विशेष :- सेठ श्री कैलासचन्द्र शिवलाल मेहता के घर सर्वप्रथम सन १९७१ में भगवान बिराजमान किये गये थे। उसके बाद श्री २५०० महावीर मुक्ति महोत्सव मण्डल डोम्बिवली (पूर्व) की तरफ से सन् १९९१ साल में भगवान को गोकुल एपार्टमेन्ट में स्थापित किये गये।
यहाँ मूलनायक श्री महावीर स्वामी, श्री आदिनाथ, श्री पार्श्वनाथ एवं सिद्ध भगवान की पंचधातु की कुल ४ प्रतिमाजी एवं एक पद्मावती माताजी की मूर्ति स्थापित की हुई शोभायमान हैं।
नवी मुम्बई (वाशी) (६०) १००८ श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं १००८ श्री महावीर स्वामी भगवान
दिगम्बर जैन मन्दिर प्लोट नं. १, सेक्टर नं. ९, बसस्थानक के पास, नवी मुम्बई (वाशी) नं. ४०० १०३.
जि. थाणा (महाराष्ट्र) टेलिफोन : ७६६ ६६ २२, ७६६ ६१ २३ एस. डी धामी विशेष :- समस्त दिगम्बर जैन समाज नवी मुंबई की तरफ से परम पूज्य १०८ श्री बालाचार्य, १०८ श्री भूतबली सागरजी महाराज, श्री कल्पवृक्ष नन्दीजी म. जी के मंगल सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य श्री जिवंधर अनंत उपाध्याय सिदनाल (कर्नाटक) की निश्रा में वि.सं. २०५३ का वैशाख वदि ६, ता. २८-५-९७, बुधवार को भव्य ठाठ माठ से प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी। यहाँ पाषाण के श्याम रंग के श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं श्वेत ५.षाण के श्री महावीर स्वामी भगवान बिराजमान है। दोनों मूलनायक प्रतिमाजी के पास में पंचधातु की ६ प्रतिमाजी, २ चौबिश तीर्थंकर, २ काउस्सग्ग प्रतिमाजी, दो पंचमूर्तिका धातु की भी हैं। क्षेत्रपाल और पद्मावती देवी भी बिराजमान हैं।
For Private and Personal Use Only