________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
३०८
मुंबई के जैन मन्दिर
भगवंतो की निश्रा में हुआ था । परम पूज्य प्रेम- -भुवन भानुसूरीश्वरजी समुदाय के आ. विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवंतो तथा मुनिराज श्री विश्वकल्याणविजयजी म. सा. आदि गुरुदेवो की पावन निश्रा में वि.सं. २०५४ का माह सुदि १३, सोमवार, ता. ९-९-९८ को प्रतिष्ठा हुई थी ।
www.kobatirth.org
(४७२)
यहाँ मूलनायक श्री महावीर स्वामी भगवान, श्री मुनिसुव्रत स्वामी, श्री सीमंधर स्वामी, श्री वासुपूज्य स्वामी की चऊमुखी पाषाण की ४ प्रतिमाजी के अलावा पीछे की ओर श्री महावीर स्वामी, श्री गौतम स्वामी सुशोभित है। पंचधातु की ३ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १, वीस स्थानक - १, अष्टमंगल - १ तथा रंगमंडप में श्री मणिभद्रवीर, श्री पद्मावती माता बिराजमान हैं।
यहाँ भुवन भानु आराधना भवन की व्यवस्था हैं ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
(४७३)
श्री महावीरस्वामी भगवान गृह मन्दिर आग्रा रोड, दीपमोती बिल्डिंग, पहला माला, पोष्ट - - शाहपुर, स्टे. आसनगाँव, जि. थाणा (महाराष्ट्र).
टे. फो. ०२५२७-५२०२६, ५२५२६ - कांतिलाल गाँधी
विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक सेठ श्री कांतिलाल दीपचन्द गाँधी परिवार वालो की ओर से वि.सं. २०३० का आसौ वदि ३, शनिवार, ता. २ - ११-७४ को पूज्य आ. श्री विजय प्रेम-रामचन्द्र सूरि समुदाय के पूज्य मुनिराज श्री अमरगुप्तविजयजी म. ( हाल अमरगुप्तसूरि ) की पावन निश्रामें चल प्रतिष्ठा हुई थी । यहाँ पंचधातु की परिकर के साथ एक प्रतिमाजी श्री महावीर स्वामी की, सिद्धचक्रजी-१, विसस्थानक - १, एवं अष्टमंगल - १ बिराजमान हैं ।
श्री आदीश्वर भगवान शत्रुंजय तीर्थ की स्थापना
शाहपुर, स्टे. आसनगाँव. जिला - थाणा, ( महाराष्ट्र ). टे. फो. २०८९९६२, २०६८३१९ (ऑ.) ९१३ - ५५३७९ मनसुखभाई विशेष :- 'श्री भुवन भानु- मानस- - मन्दिरम्' की शिला स्थापना परम पूज्य आ. भगवंत श्री भुवनभानुसूरीश्वरजी म.सा. की दिव्य कृपा से तथा आचार्य भगवंत श्री जयघोषसूरीश्वरजी म.सा.
-
For Private and Personal Use Only