________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
मुंबई के जैन मन्दिर
समय परम पूज्य आचार्य श्री गुणसागरसूरीश्वरजी म. की आज्ञावर्ती साध्वीजी श्री जगतश्रीजी की शिष्या निरंजन श्रीजी की शिष्या रत्नयशाश्रीजी उपस्थित थे ।
(४५८)
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
यहाँ मूलनायक श्री महावीर स्वामी तथा आजू बाजू में श्री पार्श्वनाथ तथा सुपार्श्वनाथ प्रभु की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की ४ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी- ३ एवं अष्टमंगल १ बिराजमान है । यहाँ श्री आर्यरक्षित जैन नवयुवक मण्डल, श्री महावीर जिन महिला मण्डल की व्यवस्था हैं ।
(४५९)
श्री मुनिसुव्रतस्वामी भगवान गृह मन्दिर
निम्मीबाग, श्रद्धा होटेल के उपर, तीस गाँव रोड, कोलसे वाडी, कल्याण (पूर्व), जि. थाणा, महाराष्ट्र. टे. फो. ९११-३१७४७८ - मोहनजी
विशेष :- इस जिनालय के संस्थापक एवं संचालक श्री राजस्थान जैन संघ कोलसे वाडी कल्याण (पूर्व) हैं। यहाँ के जिनालय की चल प्रतिष्ठा परम पूज्य आ. श्री दर्शनसागरसूरीश्वरजी म. के शिष्य आ. श्री नित्योदयसागरसूरीश्वरजी म. एवं पन्यासजी श्री चन्द्राननसागरजी म. की पावन निश्रामें वि.सं. २०४७ का जेठ सुदि ११, तारीख २२-६-९१ को हुई थी । यहाँ मूलनायक श्री मुनिसुव्रत स्वामी तथा आजू बाजू में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ तथा श्री वासुपूज्य स्वामी की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की ४ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ३ एवं अष्टमंगल- १ बिराजमान है।
1
❀ ❀ ❀
कल्याण के आगे विठ्ठलवाडी से कर्जत तक
विठ्ठलवाडी
श्री संभवनाथ भगवान शिखरबंदी जिनालय
भानुशाली नगर, श्री राम टॉकीज के पीछे, गाँव- खडे गोलवडी स्टेशन, विठ्ठलवाडी (पूर्व), जि. थाणा, महाराष्ट्र
टे. फो. अश्विनभाई - ५६०५८२६, ९११-३३८७९९ - प्रफुल्लभाई विशेष :श्री विठ्ठलवाडी अंचलगच्छ जैन संघ ट्रस्ट द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस जिनालय में परम पूज्य अंचलगच्छाधिपति स्व. आ. श्री गुणसागरसूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य भगवंत श्री कलाप्रभसागरसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवंतो की पावन निश्रा में वि.सं. २०५० का वैशाख सुदि १३ को अंजनशलाका की हुई और २०५३ का वैशाख वदि १०, शनिवार, ता. ३१-५-९७ को
For Private and Personal Use Only
२९९
-