________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२३२
मुंबई के जैन मन्दिर
भूमिगृह के एक खंड में श्री संघ के आदेश से राजस्थान - कोशेलाव निवासी (हाल घाटकोपर) श्री हीराचन्दजी मगनीरामजी चोटिया परिवार की तरफ से श्री कल्पसूत्र मन्दिर बनाया गया हैं. उसमें श्री सुधर्मा स्वामीजी, श्री भद्रबाहु स्वामीजी और देवर्धि गणि श्रमाश्रमण की ३ पाषाण की प्रतिमाजी बिराजित हैं, और दिवालो में ताम्रपत्र में कल्पसूत्र लगाया गया हैं। जिसकी प्रतिष्ठा वि. सं. २०४८ का माह सुदि ६, सोमवार, ता. १०-२-१९९३ को आ. श्री दौलतसागरसूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में हुई थी।
वि. सं. २०३२ में पू. आचार्य भगवंत श्री धर्मसूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा से आपकी निश्रा में घाटकोपर (पूर्व) ६० फीट रोडपर श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ गृह जिनालय और श्री जयाबेन रामजीभाई गुढका आराधना भवन का निर्माण प्रारंभ हुआ। वि. सं. २०३४ में चल प्रतिष्ठा की गई।
__ वि. सं. २०३९ के ज्येष्ठ सुदि २ को श्री मुनिसुव्रत स्वामी महा प्रासाद के परिसर में नवनिर्मित श्री चंपाबेन मनसुखलाल संघवी जैन आराधना भवन का उद्घाटन समारोह पू. आ. श्री जयानन्दसूरीश्वरजी म., पू. आ. श्री कनकरत्न सूरीश्वरजी म., पू. आ. श्री महानन्दसूरीश्वरजी म., पू. आ. श्री सूर्योदयसूरीश्वरजी म. की पुण्य निश्रा में हुआ था, और वि. सं. २०४० में भक्ति खंड का उद्घाटन यू. आ. श्री विजय सूर्योदयसूरीश्वरजी म. की पावन निश्रा में हुआ था, और आपकी प्रेरणा से पंतनगर में श्री बाबुलाल लल्लुभाई शिहोरवाला आराधना भवन का निर्माण हुआ था।
इस तरह इस संघ में तीन तीन जिनप्रासाद, चार उपाश्रय व आराधना भवन, जैन पाठशाला३, आयंबिल शाला की व्यवस्था हैं। भक्ति संगीत - सेवा - भावना में विशेष रूप से श्री जैन घाटकोपर युवक मंडल, श्री मुनिसुव्रत महिला मंडल, श्री पार्श्वमहिला मंडल, श्री वर्धमान जैन भावना मंडल आदि कई मंडले और संस्थाएँ कार्यरत हैं। ऐसे अपूर्व महाजिनालय का निर्माण करनेवाले यहाँ के श्री संघ को हमारी ओर से लाख लाख धन्यवाद !
वि. सं. २०५२ में इस महाजिनालय की प्रतिष्ठा का २५ वर्षका रजत महोत्सव का बडा और भव्य आयोजन पू. आ. श्री विजय कनकरत्न सूरीश्वरजी म., पू. आ. श्री विजय महानन्द सूरीश्वरजी म. और रजत महोत्सव के प्रेरक एवं मार्गदर्शक पू. आ. श्री विजय सूर्योदयसूरीश्वरजी म. आदि की निश्रा में श्री संघने किया था, और उस समय श्री संघ की तरफ से रजत महोत्सव स्मारिका का प्रकाशन हुआ था।
(३५२) श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ शिखरबंदी भव्य जिनालय साईनाथ रोड, प्लोट नं. १३, सांगाणी इस्टेट, लालबहादुर शास्त्री रोड,
घाटकोपर (पश्चिम) मुंबई - ४०० ०८६. टेलिफोन नं.-(ओ.) ५०० ५२ ४२, बाबुलाल सी. शाह - ५०० ५२ १८ (घर),
For Private and Personal Use Only