________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
२०२
(३१६)
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
कॉटन ग्रीन
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान गृह मन्दिर
बहारे बिल्डींग, झकरीया बन्दर रोड, कोटन ग्रीन, मुंबई - ४०० ०१५. टे. फोन : ४१३ ५४ ५३ चंपालालजी, ४१३०३९३
विशेष :- श्री कॉटनग्रीन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ की ओर से इस गृहमन्दिर की चल प्रतिष्ठा वि. सं. २०१२ का श्रावण वदि १२ को हुई थी ।
(३१७)
यहाँ आरस की २ प्रतिमाजी, पंचधातु की ५ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ३, अष्टमंगल - २ तथा कांच के बने द्दश्य में श्री शत्रुजंय, श्री पावापुरी, श्री घंटाकर्ण वीर, श्री मणिभद्रवीर एवं श्री भैरूजी सुशोभित हैं। यहाँ मूलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु की पंचधातु की प्रतिमाजी तथा आजुबाजु में श्री जीरावला पार्श्वनाथ एवं श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ प्रभु दोनो आरस की प्रतिमाजी बिराजमान हैं।
यहाँ श्री पार्श्व महिला मंडल, श्री बुद्धि सामायिक मंडल, उपासरा तथा जैन पाठशाला की व्यवस्था हैं ।
❀
आंबा वाडी - काला चौकी
श्री नाकोडा पार्श्वनाथ भगवान शिखरबंदी जिनालय
दीपक ज्योति टॉवर कम्पाउण्ड में, जी. डी. आंबेडकर (परेल टेंक) रोड, आंबावाडी, फिनले टॉवर के पास, कालाचौकी, मुंबई - ४०० ०३३.
टे. फोन: जयंतिलालजी (ओ.) - ३४५२८१०, ३४५२७४५, घर - ४१५ ३१३२
विशेष :- श्री नाकोडा पार्श्वनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित एवं संचालित इस मन्दिरजी की प्रतिष्ठा परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय भक्तिसूरीश्वरजी म. समुदाय के आचार्य भगवंत श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवंतो की पावन निश्रा में वि. सं. २०५१ का वैशाख सुदि ७, ता. ७-५-९५ को हुई थी ।
For Private and Personal Use Only
यहाँ के जिनालय में मूलनायक श्री नाकोडा पार्श्वनाथ तथा आजुबाजु में श्री आदिनाथ प्रभु तथा श्री शांतिनाथ प्रभु की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की ७ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ५, अष्टमंगल - १ के अलावा श्री नाकोडा भैरुजी, श्री लक्ष्मीजी, श्री पार्श्वपक्ष, श्री पद्मावती देवी आदि अधिष्ठायक देव - देवी बिराजमान है । श्री दिपक ज्योति नाकोडा पार्श्वनाथ जैन संघ यहाँ के जिनालय का संचालन कर रहा हैं ।