________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
१६५
-
___ यहाँ मूलनायक श्री जगवल्लभ पार्श्वनाथ भगवान तथा आजू बाजू में श्री वासुपूज्य स्वामी एवं श्री मुनिसुव्रत स्वामी की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंच धातु की २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी-२, अष्टमंगल-३ तथा पार्श्वयक्ष, श्री पद्मावती श्री चक्रेश्वरी देवी, श्री महाकालीदेवी भी जिनालय की शोभा बढा रहे हैं।
भायन्दर-चोविहार हाऊस
रसिक मनोज सर्कल कटींगवाला सी/२, पाटील ब्रधर्स इन्डस्ट्रीयल अस्टेट, साधुराम होटेल के बाजू में, दूसरा माला
बी.पी. क्रॉस लेन, भायन्दर (पूर्व), जि. थाणा, (महाराष्ट्र) टेलिफोन-सुरेशभाई चिमनलाल-८१६ १३ ६१, ८१६ ५८ ४१ दीपककुमार-८१६ ३७ ९८, ८१७ ३९ ०५
विशेष :- चत्वारो नरकाद्वारा: प्रथमं रात्रि भोजनम् कहकर शास्त्रोने रात्रि भोजन को नरक का नेशनल हाईवे माना है, इसीलिये समजदार और भावनाशील जैनो को रात्रि भोजन का अवश्य त्याग करके घोर जीव हिंसा से बचना ही चाहिये । मुंबई महानगर के ज्यादा से ज्यादा भाविको रात्रि भोजन के पापो को जानकर उसका त्याग करने की भावना होते हुए भी व्यावसायिक व्यस्तताओं- विषमताओं के कारण रात्रि भोजन के त्याग में तकलिफ अनुभव करते हैं। ऐसे महानुभावो के लिये रात्रि भोजन त्याग की अनुकूलता मिलती रहे, उसके लिये मुंबई में जगह जगह पर चौविहार हाऊस खुल रहे हैं।
उसी प्रकार, सम्रग महाराष्ट्र के एक मात्र श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय एवं अन्य अनेक जिन मन्दिरो से शोभायमान भाईन्दर की भाग्यवती भूमि पर प.पू. युग दिवाकर आचार्य भगवंत श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी म.सा. के समुदायवर्ती परम पूज्य व्या.सा. न्या. तीर्थ आ.भ. श्री विजय सूर्योदय सूरीश्वरजी म. की पुण्य प्रेरणा से इस चोविहार हाऊस की स्थापना वि. सं. २०५२ के आषाढ सुदि ११ को हुई थी। बहुत अच्छी तरह से उसका संचालन श्री भायन्दर चोविहार हाऊस व्यवस्थापक समिति कर रही हैं। अच्छा और सस्ता भोजन की चातुर्मास में सायंकाल, और बारे मास दोनो समय की व्यवस्था हैं। भायन्दर (पूर्व) में ५ हजार कारखानाओं में लगे हुए जैन भाइओं के लिये यह एक आशीर्वाद रुप आदर्श भोजनालय हैं। आजकल यह चोविहार हाउस का अपना चोविहारभवन बन रहा है । चोविहार भवन का निर्माण कार्य चालु हो गया हैं। सम्पर्क सूत्र : दीपककुमार रसीकलाल शाह, शास्त्री अस्टेट, गाला नं. बी-३ बी.पी. क्रॉस लेन,
साधुराम होटल के बाजूमें भायन्दर (पूर्व). खास :- मध्यम वर्गीय जैन भाइओं के लिये दोपहर को २ बजे से यहाँ जैनाचार मुजब नास्ता की भी व्यवस्था करनेका अतिआवश्यक आयोजन हो रहा हैं।
For Private and Personal Use Only