________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
(२१४)
www.kobatirth.org
मुंबई के जैन मन्दिर
संचालक श्री मुकुंदभाई कान्तिलाल मेहता हैं। आपके गृह मन्दिर में पंच धातु की १ प्रतिमाजी, सिद्ध चक्रजी १, अष्टमंगल १ सुशोभित हैं ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान गृहमन्दिर
आनन्द मंगल, ३२, तीसरा माला, जांबली गली, देरासर लेन, स्वामी विवेकानन्द रोड, बोरिवली (प.), मुंबई - ४०० ०९२. टे. फोन : ८९८ ३२४१
विशेष :- इस गृह मन्दिर के संस्थापक एवं संचालक श्री अरविन्दभाई माधवजी दोशी परिवारवाले हैं ।
(२१५)
आपके गृह मन्दिर की चल प्रतिष्ठा परम पूज्य भुवन भानुसूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य विजय श्री हेमचन्द्रसूरीश्वरजी म. की शुभ निश्रा में वि.सं. २०४४ का आषाढ सुदि १ को हुई थी ।
१३३
इस प्रतिमाजी की अंजनशलाका पूज्यपाद युग दिवाकर आचार्य भगवन्त श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी परिवार के पू. आ. श्री जयानन्द सूरीश्वरजी म. पू. आ. श्री कनकरत्नसूरीश्वरजी म., पू. आ. श्री महानन्दसूरीश्वरजी म. एवं पू. आ. श्री सूर्योदयसूरीश्वरजी म. की शुभ निश्रा में कान्दिवली (पूर्व) धर्म शान्तिधाम में वि.सं. २०४४ के जेठ सुदि १० को हुई थी ।
यहाँ पंच धातु की मूलनायक वासुपूज्य स्वामी की एक प्रतिमाजी के साथ २ प्रतिमाजी, सिद्ध चक्रजी १ शोभायमान हैं।
श्री धर्मनाथ भगवान गृह मन्दिर
महावीर नगर, सी विंग, पहला माला, ब्लोक नं. ३७, फेक्टरी लाईन,
बोरिवली (प.), मुंबई - ४०० ०९२.
टे. फोन : ८९८८३७५ - जीतुभाई
विशेष :- इस गृह मन्दिर के संस्थापक स्वर्गीय श्री दलीचन्द अमीचंद शाह थे । वर्तमान संचालक श्री जितुभाई दलीचन्द शाह हैं।
For Private and Personal Use Only
आपश्री के गृह मन्दिरजी की चल प्रतिष्ठा वि.सं. २०४८ का वैशाख सुदि ११ को परम पूज्य भुवनभानु सूरीश्वरजी म. के शिष्य की शुभ निश्रा में हुई थी ।