________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
इस गृह मन्दिर में वि. सं. २०३५ का वैशाख सुद ७ को परम पूज्य आ. विजय भुवन भानुसूरि के शिष्य पन्यासजी श्री हेमचंद्र विजयजी म. की शुभ निश्रा में चल प्रतिष्ठा हुई थी।
यहाँ पर श्री धर्मनाथ, श्री पार्श्वनाथ, श्री महावीर स्वामी की पाषाण की ३ प्रतिमाजी, पंचधातु की ५ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ३ तथा अष्टमंगल - १ सुशोभित हैं।
यहाँ जैन पाठशाला, उपासरा व श्री पार्श्वनाथ महिला मण्डल की व्यवस्था हैं । यहाँ के नूतन उपाश्रय का उद्घाटन, उपाश्रय के मुख्य दाता धर्म प्रेमी सेठ श्री हस्तिमलजी सूरजमलजी बाफना (किरवा राज. हाल जोगेश्वरी ) के शुभ हस्ते परम पूज्य आत्म - कमल लब्धि समुदाय के आ. विजय पुण्यानन्द सूरीश्वरजी म. पन्यास श्री महासेन विजयजी गणिवर्य आदि मुनि भगवंतो की पावन निश्रा में वि. सं. २०५२, वीर संवत २५२२ का श्रावण वद २ शुक्रवार ता. ३०-८-९६ को हुआ था।
नूतन जिनालय का भूमिपूजन एवं शिला स्थापना श्री आत्म - कमल - लब्धिसूरि समुदाय के आचार्य विजय श्री यशोवर्मसूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवन्तो की पावन निश्रा में भूमिपूजन २०५३ का जेठ सुद ३ ता. ८-६-९७ को हुआ था । तथा २०५३ का जेठ सुद १० ता. १५-६-९७ को श्रीमानजी सेठ श्री कनकराजजी लोढा के शुभहस्तक शिला स्थापना हुई थी।
(१४३) श्री महावीर स्वामी भगवान भव्य शिखर बंदी जिनालय मजास रोड, पारस नगर, जोगेश्वरी (पूर्व), मुंबई - ४०० ०६०.
टे. फोन : ओ. - ८३७ ८७ ३६. _ विशेष :- भगवान महावीर के २५०० वे निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में यह श्री महावीर प्रभु के भव्य जिन प्रासाद का निर्माण पूज्य पाद युग दिवाकर आचार्य भगवंत श्री विजय धर्मसूरीश्वरजी म. सा. की प्रेरणा व मार्गदर्शन से आपके परम भक्त शिवगंज निवासी डॉ. चौथमलजी द्वारा हुआ हैं। वि. सं. २०२८ का माह वदि ६ शनिवार ता. ५-२-१९७२ को, इस मन्दिर के प्रेरक प. पू. युग दिवाकर सूरिदेव की शुभ निश्रा में पारस नगर के मध्य पटांगण मे इस मंदिर के खनन मुहूर्त तथा शिलास्थापना की मंगल विधि सम्पन्न हुई थी। कूर्म शिलान्यास मद्रास के सुप्रसिद्ध साहित्य वेत्ता, तत्त्वचिंतक जिनशासन रत्न श्री रिषभदासजी स्वामीजी शिवगंज वालो के कर कमलो द्वारा हुआ था।
इस मन्दिर का संचालन श्री महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक देरासर ट्रस्ट पारस नगर द्वारा हो रहा हैं । यहाँ के जिन प्रासाद को अत्यन्त भव्य बनाने के लिये मुख्य सहयोग दाता कमला बिल्डर्स वाले डॉक्टर साहेब श्री चोथमलजी शिवगंज वाले एवं ट्रस्ट मंडल के अन्य भाइयो द्वारा दिन रात अति हर्ष एवं उल्लासपूर्वक कठिन परिश्रम के फल स्वरुप ही हम एक भव्य जिन प्रासाद का दर्शन कर रहे हैं।
For Private and Personal Use Only