________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
(३९)
श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ भगवान जिनालय २१२, अल. पांजरापोल स्ट्रीट, सी. पी. टेंक, माधवबाग,
मुंबई - ४०० ००४. टे. फोन : ऑ. ३७५४८२९ केशवलालभाई-३८८०५८७, श्री शांतिलालभाई-३६२३१२२, ३६२७२०३
विशेष :- सेठ मोतीशा लालबाग जैन चेरीटीज संचालित इस जिनालय का निर्माण सुप्रसिद्ध अनेक जिनालयो के निर्माता सेठ मोतीशाह अमीचन्द के बडे भाई सेठ श्री नेमीचन्द अमीचन्द शाहने बनवा कर वि.सं. १८६८ को द्वितीय वैशाख शुक्ला ८ को शुक्रवार के दिन भव्य प्रतिष्ठा करवा कर इस जिनालय की स्थापना की थी।
इस जिनालय में पाषाण की कुल प्रतिमाजी ११, श्री पुंडरीक स्वामी व गौतम स्वामी की २ प्रतिमाजी, पंच धातु की ६८ प्रतिमाजी सिद्धचक्रजी - ३५ सुशोभित हैं। श्री मोहनलालजी म. की गुरु प्रतिमाजी - श्री महावीर स्वामी जैन देरासर, पायधुनी की तरफ से भराई गयी प्रतिमाजी की प्रतिष्ठा परम पूज्य तपागच्छीय आचार्य निपुणप्रभसूरीश्वरजी म. के शिष्य पं. चिदानन्द मुनिजी की निश्रा मे सुरत निवासी सेठ पानाचन्द डायाभाई जवेरी के परिवार एवं सगे सम्बन्धीयो की तरफ से वि. सं. २०३४ का जेठ सुद बीजी ३ को हुई थी।
इस मन्दिरजी के सामने उपासरा हैं तथा बाजू में विशाल व्याख्यान भवन आधुनिक ढब से बना हुआ है, जिसका निर्माण वि.सं. २०२४ का श्रावण वद १० रविवार ता. १८-८-१९६८ को राजस्थान पादरली निवासी शा. हिराचन्दजी जेरुपजी परिवारवालोने बनवा कर भेट किया था।
जैन भोजन शाला
सारे भारतसे बम्बईमें पधारनेवाले जैन भाईओके लिए यहाँ बडी भोजनशाला की स्थापना प.पू. युगदिवाकर आचार्य भगवंत श्री धर्मसूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से सं. २०२१ में की गई थी। इस जैन भोजन शाला का नाम बी.के. मोदी जैन भोजनशाला हैं, जो महावीर स्वामी जिनालय और सी.पी. टेंक के सामने वाली विशाल जैन धर्मशाला की पहली मंजील पर है। (४०)
श्री शान्तिनाथ भगवान गृह मन्दिर २३/२५, गुरुकृपा बिल्डिंग, सी.पी. टेंक, लाडवाडी के सामने
विठ्ठलभाई पटेल रोड, मुंबई-४०० ००४.
टे. फोन : ३८५ ०२ ९१ हिराचन्दजी विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक राजस्थान कवराडा गाँव के निवासी श्रीमान श्रेष्ठीवर्य शाह शा. हिराचन्दजी लुम्बाजी परिवारवाले है।
परम पूज्य प्रेम-रामच सूरीश्वरजी म. समुदाय के परम पूज्य मुनिराज श्री नय वर्धन विजयजी म. साहेब की पावन निश्रा में प्र.सं. २०५१ का जेठ वद ६ को चल प्रतिष्ठा हुई थी।
For Private and Personal Use Only