________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
फेणक- फोरमैन
फेणक, फेनक - पु० [सं०] फेन, एक मिठाई, बतासफेनी । फेद* - पु० फेंटा ।
फेनिल - वि० [सं०] फेनयुक्त, झागदार । फेनी - स्त्री० [सं०] धीमें छाना हुआ मैदेका लच्छा जिसे दूध में भिगोकर और शक्कर मिलाकर खाते हैं, सुधाफेनी | फेफड़ा - पु० छातीके नीचे स्थित थैलीके आकारका अवयव जिससे रीढ़वाले अधिकांश प्राणी साँस लेते हैं, फुप्फुस । फेफड़ी-स्त्री० खुश्कीसे होंठों पर पड़नेवाली पपड़ी । फेफरी * - स्त्री० दे० 'फेफड़ी' । फेरंड - पु० [सं०] सियार, गीदड़ ।
फेर - पु० घुमाव, रास्तेका घुमाव, चक्कर; परिवर्तन, बदलना; भ्रम; विपरीतता (समझका फेर); फर्क, अंतर; उलझन; बहकावा; उपाय; नुकसान; प्रेतबाधा; अदला-बदला । * अ० ओर, तरफ (चहुँ फेर); दे० 'फिर' । - पलटापु० गौना । - फार - पु० उलट-फेर, चक्कर । - बदल - पु० तबदीली । मु० - खाना - चक्कर काटना, घुमावके रास्ते जाना। - बँधना - सिलसिला लगना। पड़ना - नुकसान उठाना; उलझन, कठिनाई में पड़ना । - लगाना - युक्ति लगाना ।
मे
फेरना - स० क्रि० घुमाना, दिशा बदलना; लौगना; वापस लेना; बदलना; पलटना; घुमाना, भाँजना (मुग्दर, पढा); क्रम बदलना; अभ्यास करना; चाल सिखानेके लिए चक्कर देना, निकालना (घोड़ा); इस बलसे उस बल करना; उलटना-पलटना (पात्र); जपना ( माला); पोतना, लेप | करना; फिराना, धीरे-धीरे इधर-उधर ले जाना; प्रचारित करना ( डौंडी ) | ( मु० हाथ फेरना - सहलाना; उड़ा लेना ) ।
फेरवट - स्त्री० घुमाव, पेच; अंतर; धूर्तता । फेरा - पु० लपेट; चौगिर्दा घुमाव परिक्रमा, चक्कर, भोवर; बार-बार आना-जाना, गश्त पुनरागमन; ( भिक्षुकको ) लौटा देना । - फेरी - स्त्री० उलट पुलट क्रम बदलना । मु०-देना - भिक्षुकको बिना कुछ दिये लौटा देना । फेरि* - अ० फिर, पुनः ।
फेल - वि० [अ०] विफल; (परीक्षा में) अनुत्तीर्ण ।
फेहरिस्त - स्त्री० दे० 'फिहरिस्त' ।
फैंसी - वि० [अ०] सुंदर; भड़कदार, जिसपर काम किया हुआ हो ।
और- पु० बंदूक, तमंचे या तोपका दागा जाना; इनका एक बार दगना (लगातार चार फेर किये ) ।
फैल * - पु० फेल, काम; खेल; नखरा, बनावट, राशि फैलाव, विस्तार |
|
फैलना - अ० क्रि० अधिक स्थान घेरना, आकारका बढ़ना, पसरना; डीलका बढ़ना, मोटा होना; अधिक दूरतक जाना;
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५४२
प्रसिद्ध या प्रचारित होना; वृद्धि होना; बिखरना; पूरा तनना (हाथ फै०); मचलना; हट करना | फैलाना - स० क्रि० पसारना, विस्तार करना, बिछानाः आयोजन करना; बिखेरना; बढ़ाना; खोलना, तानना; प्रचार करना; प्रसिद्ध करना; हिसाबकी पूरी प्रक्रिया दिखाना, प्रस्तार करना (ब्याज फॅ०); गुणा-भागकी जाँच
पड़ताल करना ।
फैलाव - पु० लंबाई-चौड़ाई; विस्तार, प्रसार; प्रचार । फैलावट - स्त्री० फैलाव ।
फ़ैशन - पु० [अ०] ढंग, तर्ज; कपड़े आदिका प्रचलित ढंग;
प्रथा ।
फ़ैसला - पु० [अ०] निर्णय, निबटारा; निश्चय । फाँक - पु० तीरका पीछे की ओरका सिरा । फाँदा* - पु० दे० 'फुंदना' । फोफर - वि० पोला; निस्सार । फाँफी - स्त्री० चोंगी; फुकनी; हूँछी । फोक - पु० फुजला; सीठी; भूसी; नीरस पदार्थ । फोकट - वि० मूल्यरहित; निरर्थकः निःसार- 'अलि चलि और ठौर दिखावहु अपनो फोकट ज्ञान' - सू० । -कामुफ्त मे मुफ्त में । फोकला - पु० छिलका | फॉकली-स्त्री० दे० 'फोकला' । फोका* - पु० बुद्बुद (विद्या० ) । फोट* - पु० दे० 'स्फोट' | फोटक* - वि० दे० 'फोकट' ।
फेरी - स्त्री० फेरा, चक्कर, भाँवर; गश्त खुर्दाफरोशका सौदा बेचने के लिए गली-कूचों में घूमना; रस्सीपर ऐंठन देनेकी चरखी । - वाला - पु० फेरी करके, घूम-फिरकर चीजें बेचनेवाला । सु० - पड़ना - भाँवर होना । फेरु- पु० [सं०] सियार ।
फेरौरी | - स्त्री० टूटे खपरैलोको निकालकर उनकी जगह नये फोड़िया - स्त्री० छोटा फोड़ा ।
रखनेकी क्रिया ।
फोटा - पु० बूँद, बिंदी, टीका- 'ललाट पावक नहिं सिंदुरक फोटा' - विद्या० ।
फ़ोटो- पु० [अ०] छायाचित्र, अक्स | -ग्राफर- पु० फोटो, छायाचित्र उतारनेवाला, अक्कास । फोड़ना - स० क्रि० तोड़ना, टुकड़े करना; विदीर्ण करना; कड़े छिलके, त्वचा आदिको तोड़ना (फोड़ा, नारियल ); शरीर में जगह-जगह फोड़े या घाव पैदा कर देना; शाखा निकालना; छेद करना, सेंध लगाना ( दीवार); खराब, अंधा करना (आँखें); बहका, फुसलाकर अपनी ओर कर लेना ( गवाह ) ; प्रकट करना, खोल देना (भंडा) । फोड़ा - पु० शरीर में स्थानविशेषपर होनेवाला पीड़ाकारक शोथ, जिसके पक जानेपर भीतर से पूय निकलता है, व्रण, बड़ी फुंसी ।
फ़ोता - पु० [अ०] थैली, कोष, अंडकोष लगान, पोत । ( फ़ोते ) दार - पु० खजांची, तहवीलदार | फोनोग्राफ - पु० [अ०] एक यंत्र जो ध्वनिको अंकित करता या लाखकी चूड़ियों में भरता और कुंजी देकर चूड़ियों को घुमानेपर पुनः उसे उसी रूप में प्रकट कर देता है, ग्रामोफोन ।
फोया - पु० दे० 'फोहा' ।
फोरना* - सु० क्रि० दे० 'फोड़ना' ।
फोरमैन - पु० [अ०] छापेखाने, कारखाने आदि में काम करनेवालोंका मुखिया या उनपर निगरानी रखनेवाला कर्मचारी |
For Private and Personal Use Only