________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
इस अवसर पर हम मुनिश्री का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं साथ ही जिन जिन महानुभावों ने इस प्रकाशन में आर्थिक सहयोग प्रदान किया है उन को हादिक धन्यवाद देकर यह आशा करते हैं कि उन के द्वारा भविष्य में इसी प्रकार सहयोग सदैव बना रहेगा। इस की किम्मत लागत से कम रखी गई है जिन जिन महानुभावों को आवश्यकता हो उन्हें चाहिये कि पुस्तक में पते दिये गये हैं वहाँ से मंगवा लें । जय जिनेन्द्र । केन्द्रीय कार्यालय
श्रीसौभाग्यमल सेठिया श्रीमोहनखेडातीर्थ
बी. ए. एलएल. बी. फाल्गुन कृष्णा ३ सं० २०२० अ० भा० श्रीराजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्
अध्यक्ष
For Private And Personal Use Only