________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
आकृति निदान लीफ है । गरमी में कुछ कमी होनेसे उसे दांतका दर्द बहुत ज्यादा सताने लगता है। उसकी उम्रसे हम अनुमान कर सकते हैं कि शायद उसके कुछ दांत गिर गये हैं। विजातीय द्रव्य विशेषतः चेहरेके नीचेवाले भाग जमा हुआ है और कुछ ऊपरवाले भागमें भी प्रवेश कर गया है, जिससे उसके बाल गिर गये हैं। शायद आंखोंपर भी किसी वक्त कुछ असर पहुँचनेका खटका है । ___ इसवा बादीपन केवल सामनेवाले भागमें हैं, इसलिये रोगीको यह विश्वास दिलाया जा सकता है कि उदर-स्नान और मेहनस्नानके द्वारा वह जल्द चङ्गा हो सकता है । साधारणतः वह वृद्धा. वस्थातक पहुँचनेकी आशा कर सकता है।
। ४ ] जिस युवा स्त्रीका चित्र तस्वीर नं० १६ में दिया गया है उसका सिर कुछ-कुछ बायीं भोर झुका हुआ है। इस बातसे हम तुरन्त यह परिणाम निकाल सकते हैं कि उसके दाहिनी ओर बादीपनकी शिकायत है । बायीं ओरकी अपेक्षा चेहरेका दाहिनी
ओरवाला भाग अधिक चौड़ा और लम्बा है । दाहिनी ओर चेहरेका चमड़ा चमकदार मालूम पड़ता है, पर दूसरी ओर चमड़ेकी रङ्गत जैसी चाहिये वैसी ही है। ___ यदि उसका सिर घुमाया जाय तो हम इस बातका निश्चय कर सकते हैं कि बादीपन दाहिनी ओर तथा कुछ-कुछ बायीं भोर है।
इसलिये हम बेखटके यह परिणाम निकाल सकते हैं कि
For Private And Personal Use Only