________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
आकृति-निदान चित्र - सामनेवाला बादीपन
सिर और खास करके उसका ऊपरी हिस्सा बहुत हो बड़ा है जिससे सूचित होता है कि लड़का उचित समय के पहले हो प्रौढ़ हो गया है। माथे में चर्बोका अधिक हे जिससे माथा गद्दीदार हो गया है। आंखें कुछ कुछ संकुचित हो गयी हैं। नाक और मुँहको आकृति स्वाभाविक प्रकारको है। चेहरेको गरदन से जुदा करने वाली लकोर कान के बहुत पोछे चलो गयी है। गरदन स्वाभाविक प्रकारको है, लेकिन सिरपर तनाव मालूम पड़ता है, जिससे सिर पीछे की ओर बढ़ गया है। गरदन के पीछे की ओर सिरखे गरदनको जुदा करनेवालो लकोर स्वाभाविक प्रकारकी है ।
चित्र १० - सामने और बगलवाला बादीपन
सिरका ऊपरी हिस्सा जरा ज्यादा बड़ा है । माथे के सिरे पर चरबीका अंश ज्यादा है इससे माथा गद्दीदार दिखलाई पड़ता है। आंख, नाक, मुँहकी आकृति स्वाभाविक प्रकारकी है । गरदनकी सतह ऊँची नीची है और उसपर गांठें पड़ी हुई हैं जिनकी वजइसे चेहरेको गरदनसे जुदा करनेवाली लकीर ठीक तरहपर प्रगट नहीं होती । सिर के पीछे वाला भाग बादीपनसे खाली है ।
१११
For Private And Personal Use Only