________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
बादीपनका इलाज
के चिह्न देख सकते हैं। जानवरोंमें नयी जिन्दगी और तेजी आ जाती है और उसी समय वे बच्चे भी पैदा करते हैं। पेड़ पौधे भी उसी समय खूब फलते-फूलते और बढ़ते हैं। वर्षका उत्तेजना देनेवाला भाग उन्नति और वृद्धिका समय है ।
शांति देनेवाले भागकी अपेक्षा उत्तेजना देनेवाले भागमें फूलोंकी सुगन्ध कुछ भिन्न ही होती है और कुछ पौधे तो जैसे कि गुलाबके पौधे शरद और गरमीके ऋतुओं में वैसे बढ़िया फूल नहीं पैदा करते जैसे कि वसन्त और गरमीके आरम्भमें पैदा करते हैं। ___ जब सूरज एक बार अपने ऊँचेसे ऊँचे स्थानतक पहुँच जाता है और वहाँसे नीचेकी ओर उतरने लगता है तो वर्षका शान्ति देनेवाला भाग तेजीके साथ शुरू हो जाता है। जानवर लोग पहलेकी अपेक्षा शांत हो जाते हैं। पेड़ पौधोंमें वैसी तरक्की नहीं दिखलायी पड़ती जैसी कि पहले दिखलायी पड़ती थी। आम तौरपर सिर्फ वही फल इस समय पकते हैं जो पहलेवाले भागमें उग आये थे। __उत्तेजना देनेवाले भागकी अपेक्षा शांति देनेवाले भागमें प्लेग इत्यादि महामारियाँ अधिक उत्पन्न होती हैं। क्योंकि शान्ति देनेवाले भागमें शरीर बुखारका मुकाबिल कम कर सकता है। ___ जङ्गली जानवर जो प्राकृतिक दशा में रहते हैं शान्ति देनेवाले भागमें भोजनकी इच्छा कम प्रकट करते हैं और सरदीकी ऋतु भाते ही वे ऐसे कमजोर हो जाते हैं कि आम तौरपर जो कुछ
For Private And Personal Use Only