________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
२.४ विद्वान नाम से कृति माहिती इस सूची में विद्वान व उनसे संबद्ध कृतियों की लघुतम आवश्यक सूचनाएँ होंगी. यह सूची द्विस्तरीय होगी. इसमें विद्वान नाम अकारादि क्रम से होंगे और प्रत्येक विद्वान नाम के नीचे उनकी रची हुई कृतियाँ अकारादिक्रम से दी जाएगी.
२.५ रचना वर्ष से कृति माहिती कृति के रचना वर्ष को वीर संवत में बदलकर उस वर्ष के अनुक्रम से कृति की माहिती इस सूची में दी जाएगी. विक्रम, शक, ईस्वी आदि अन्य वर्ष प्राप्त करने के लिए निर्धारित जरूरी वर्ष घटाने होंगे.
२.६ रचना स्थल से कृति माहिती : कृति की रचना जिस स्थल (गाँव, नगर) में हुई हो उनके नाम उपनाम, उपलब्ध राज्य आदि सूचना के साथ अकारादि क्रम से दिए जाएँगे. प्रत्येक नाम के नीचे उसके साथ जुड़ी हुई कृतियों की संक्षिप्त माहिती भी दी जाएगी. एक ही स्थल के कालभेद व बोलीभेद से अनेक स्वरूपों में नाम मिलते हैं. इन सभी नामों से स्थलों की खोज हो सकेगी.
२.७ भाषा पर से कृति माहिती : प्राकृत, संस्कृत, अपभ्रंश आदि प्रत्येक भाषा के आधार पर कृतियों की सूची प्रकाशित करने की भी योजना है. इसमें सर्वप्रथम भाषाओं का शीर्षक आएगा और उसके नीचे अकारादि क्रम से कृति की आवश्यक सूचनाएँ दी जाएँगी.
२.८ विषय विभाग पर से कृति माहिती इसमें कृतिगत निर्धारित विषय विभागों के अनुसार कृति की सूची होगी.. ३. विद्वान / व्यक्ति व गच्छ माहिती विभाग
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
इस विभाग में कृति व हस्तप्रतों से संबंधित विद्वान / व्यक्तियों एवं गच्छों की विविध प्रकार से सूचनाएँ देने का आयोजन है. ३.१ विद्वान / व्यक्ति माहिती यह वर्ग विद्वान / व्यक्तियों से संबद्ध विस्तृत माहिती का होगा व विद्वान नाम / उपनाम के
अकारादि क्रम से यह सूची होगी. यह सूची अनेक उपवर्गों में विभक्त होगी.
३.१.१ जैन साधुओं की सूची : आचार्य, उपाध्याय, पंन्यास, पंडित, गणिवर्य, मुनि आदि की विस्तृत माहिती से युक्त
सूची.
३.१.२ जैन साध्वियों की सूची : प्रवर्तिनी, साध्वी, आर्या आदि की विस्तृत माहिती से युक्त सूची.
३.१.३ जैन श्रावकों की सूची : जैन श्रावकों की विस्तृत माहिती से युक्त सूची.
३.१.४ जैन आविकाओं की सूची जैन श्राविकाओं की विस्तृत माहिती से युक्त सूची.
३.१.५ शेष विद्वान / व्यक्तियों की सूची
राजा, मंत्री एवं अन्य व्यक्तियों की सूची.
३.२ विद्वान शिष्य / संतति माहिती नाम अकारादिक्रम वाली इस सूची में विद्वान के शिष्य संतति की सूची होगी.
३.३ विद्वान शिष्य परम्परा वंशवृक्ष : इस सूची में हस्तप्रतों, कृतियों में उपलब्ध गुरू-शिष्यादि परंपराओं को संकलित कर विविध वंशवृक्षों के रूप में प्रस्तुत की जाएगी.
३.४ विद्वान-गच्छ माहिती वर्ग : गच्छ को केन्द्र में रखते हुए निम्नोक्त वर्गों की सूचियाँ बनेंगी.
३.४.१ गच्छ माहिती : इसमें प्रतों की प्रतिलेखन पुष्पिकाओं एवं कृतियों की रचना प्रशस्तियों में उपलब्ध सभी गच्छों की शक्य विस्तृत माहिती गच्छनाम, उपनामों के अकारादि क्रम से होगी.
३.४.२ गच्छ शाखा प्रशाखा वंशवृक्ष इसमें मुख्य गच्छनाम के अकारादि क्रम से उनमें से निकली शाखा प्रशाखाओं की सूचनाएँ वंशवृक्ष शैली में होंगी.
३.४.३ गच्छानुसार विद्वान माहिती इसमें गच्छ माहिती व विद्वान माहिती संक्षेप में होगी व दोनों ही अपने-अपने स्तर पर अकारादिक्रम युक्त होंगी.
सूची प्रकाशन की यह एक संभवित रूपरेखा है. अनुभवों, उपयोगिता एवं व्यवहारिक मर्यादाओं के आधार पर इसमें यथासमय योग्य परिवर्तन भी किया जाएगा. कृति, विद्वान एवं गच्छ माहिती का सुसंकलन अपने आप में एक महाकार्य है. काफी जटिलताएँ हैं इसमें पर्याप्त गवेषणाओं के लिए काफी श्रम, समय, सहायक सामग्री, धन व अनुभव की आवश्यकता रहेगी.
24
For Private And Personal Use Only