________________
-: विद्वान नाम से कृति माहिती :यह सूची द्विस्तरीय है. इसमें विद्वान नाम अकारादि क्रम से है और प्रत्येक विद्वान नाम के नीचे उनकी रची हुई कृतियाँ अकारादिक्रम से दी हुई हैं.
विद्वान व कृति के कोलमों का विस्तृत परिचय "कृति से प्रत माहिती" वाली सूची के परिचय में दिया गया है. आदि वाक्य यहाँ जगह की कमी के कारण और भी संक्षिप्त कर दिया गया है. __किसी विद्वान का कोई प्रचलितनाम हो तो वह भी यथास्थान अकारादि क्रम से भी आ जाएगा और उसके सामने 'जुओ' कर के विद्वान का मुख्यनाम दिया गया है, ताकि विद्वान के मुख्यनाम पर जा कर विस्तृत सूचना प्राप्त की जा सके.