________________
प्रस्तुत ग्रन्थ आगम कल्पवृक्ष की एक उपशाखा है । जैसे-जैसे समय बीता, वैसे-वैसे आगमवृक्ष का विस्तार होता गया । आगम शब्दकोश की कल्पना आगम संपादन कार्य के साथ- साथ हुई थी, किन्तु उसकी क्रियान्विति उसके पचीस वर्षों के बाद हुई । इस कार्य के लिए हमने शताधिक ग्रन्थों का चयन किया और वह कार्य प्रारम्भ हो गया । इस विशाल कार्य में निरुक्त, एकार्थक शब्द, देशी शब्द आदि का पृथक् वर्गीकरण किया गया । इस आधार पर उस महान् कोश में से प्रस्तुत कोश का अवतरण हो गया । इस अवतरण कार्य में अनेक साध्वियों, समणियों और मुमुक्षु बहिनों ने अपना योग दिया है । इसे कोश का रूप दिया है साध्वी सिद्धप्रज्ञा और साध्वी निर्वाणश्री ने । मुनि दुलहराज की श्रम - संयोजना और कल्पना ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है । यह एक सुखद संयोग है कि आगम शब्दकोश तथा उसकी शाखा विस्तार का सारा कार्य महिला जाति के द्वारा संपन्न हुआ है ।
स्वकथ्य
वैदिक और बौद्ध साहित्य में निरुक्त अथवा एकार्थक शब्दों पर कार्य हुआ है, किन्तु जैन आगम साहित्य पर इस प्रकार का कार्य नहीं हुआ था । समीक्षात्मक और तुलनात्मक दृष्टि से इसमें कार्य करने का पर्याप्त अवकाश है, फिर भी प्रारंभिक स्तर पर जिस सामग्री का संकलन हुआ है वह कम मूल्यवान् नहीं है ।
जिन-जिन व्यक्तियों ने इस कार्य में अपना योग दिया है, उन्हें साधुवाद और उनके लिए मंगल भावना है कि उनकी कार्य-क्षमता उत्तरोत्तर बढ़े और समग्र आगम शब्दकोश की संपन्नता में उनका कर्तृत्व और अधिक निखार पाए ।
लाडनूं
२१-१-८४
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
-आचार्य तुलसी - युवाचार्य महाप्रज्ञ
www.jainelibrary.org