________________
महावीर मनीषियों को दृष्टि में
भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्त मुझे बहुत पिय हैं । मेरी हादिक इच्छा है कि मैं मृत्यु के बाद जैन परिवार में जन्म लू।
-जार्ज बनार्ड शॉ
भगवान महावीर अलौकिक महापुरुष थे । तपस्वियों में आदर्श, विचारकों में महान् , अात्मविकास में अग्रसर, दर्शनकार और उस समय की प्रचलित सभी विद्यानों में पारगंत थे।
-डा० लाजमन जर्मनी
महावीर स्वामी ने अपने ज्ञान और अहिंसा सिद्धान्त से संसार की भौतिक वादी आस्था और नीति को नष्ट कर दिया।
--श्रीमती मेरी बॉन, जर्मनी
दुनिया में एक्य और शान्ति चहाने वालों का ध्यान भगवान महावीर की दी हुई शिक्षामों की ओर आकृष्ट हुए बिना नहीं रह सकता।
--डा० बाल्टर, जर्मनी
भगवान महावीर ने सर्वागीण सत्य, सम्पूर्ण नैतिक शुचिता एवं अखण्ड बह्मचर्य का जीवन व्यतीत किया जो सभी जीवों को अभयदान देती है।
-हरवर्ट वारैन, लदंन
भगवान महावीर को जिन और वीर कहना सार्थक है । आज के युग में विश्व को उनके आदर्श व सिद्धान्तों की आवश्यकता है।
-डा० फर्नेण्डी वेल्लिनी फिलिप्पी, इटली
1/58
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org