________________
राजस्थान जैन सभा की गतिविधियाँ
2006-2007
MANANDMINIMiamsteries
राजस्थान जैन सभा की स्थापना 1953 में विभिन्न प्रकार के यथासंभव प्रयास करना एवं इस हेतु हुई। समग्र जैन समाज की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था आवश्यक विभिन्न आयोजनों को करना। का गौरव हासिल करते हुए अपने अनवरत् व उक्त सभी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सभा बहुआयामी कार्यक्रमों का निर्वहन करते हुए अपने 54 द्वारा वर्ष 2005-2006 में कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न वर्ष पूर्ण कर रही है। यह समाज की एकता-सामाजिक किये गये। सुदृढ़ता व धार्मिक उन्नति के लिए निरन्तर कार्यों को
| महावीर जयन्ती समारोह : कर रही है, इसके प्रमुख उद्देश्यों में क्रमश: -
__ भगवान महावीर का 2605वाँ जन्म कल्याणक जैन समाज के आयतनों, साहित्यिक,
समारोह दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2006 तक सांस्कृतिक धरोहर व संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु
राजस्थान जैन सभा द्वारा समग्र जैन समाज के सहयोग कार्यक्रम आयोजित करना एवं सहयोग करना।
से निम्न कार्यक्रमानुसार आयोजित किए गयेविभिन्न जैन संस्थाओं से संपर्क साधना और
कवि सम्मेलन : उन्हें समाज हित में संगठित कर एक सूत्र में बांधना व कार्य करने के लिए प्रेरित करना।
दिनांक 8 अप्रैल, 2006 को सायं 8 बजे
राजस्थान चेम्बर भवन लॉन, एम.आई. रोड, जयपुर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में फैली हुई सामाजिक
में आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, कुरीतियों को समाज के सहयोग से दूर करना।
जिसकी अध्यक्षता श्री राजेन्द्र गोधा, प्रधान संपादक समाज सेवा एवं धार्मिक प्रवृत्तियों के लिए समाचार जगत, मख्य अतिथि श्री गणेश कमार राणा, लोगों को प्रेरित करना तथा प्रेरणार्थ समाज-सेवियों विशिष्ट अतिथि श्री एस. के. जैन थे। कवि सम्मेलन को सम्मानित करना।
देर रात तक चला, जिसमें कवियों ने अपनी शानदार __जैन मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए प्राणीमात्र प्रस्तुतियाँ प्रदान की, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की गई। की सेवा, जीवदया एवं अहिंसा के कार्यों को इसके संयोजकथे श्री अरुण कोड़ीवाल, श्रीशान्तिकुमार परिस्तिथियों अनुसार प्रमुखता से सहायता एवं सहयोग गोधा। प्रदान करना।
__ भक्ति संध्या : जैन समाज के सर्वांगीण विकास, जिनमें
दिनांक 9 अप्रैल, 2006 को सायं 7.00 बजे सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, साहित्यिक महावीर स्वामी का मन्दिर, गोपालजी का रास्ता जयपुर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संदर्भ में विकास के लिए में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य
महावीर जयन्ती स्मारिका-2007
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org