________________
सहयोग के लिए हम उनके प्रति आभार प्रगट करते हैं। शोभा यात्रा समिति - श्री नवीनसेन जैन, इस कार्य हेतु श्री दर्शनकुमारजी बाकलीवाल एवं श्री कैलाश गोधा, श्री अशोक लुहाड़िया, श्रीमती श्री सुरेशजी बज ने संयुक्त-प्रबन्ध सम्पादक के रूप में मृदुला पाण्ड्या , श्री सुरेश बज, श्री राजेन्द्र लुहाड़िया, जो सहयोग प्रदान किया है, हम उनके भी आभारी हैं। श्री हनुमान प्रसाद पाटोदी, श्री महेन्द्र शाह, श्रीमती प्रबन्ध मण्डल के अन्य सभी सदस्यों का, विज्ञापन शीला डोड्या, श्रीमती कल्पना जैन, श्रीमती अरुण दाताओं, विज्ञापन लाकर सहयोग प्रदान करने वालों जैन, श्री विजय सौगाणी, श्रीमती आशा बड़जात्या, का एवं किसी भी रूप में स्मारिका से जुड़े हुए सभी श्री अजय सेठी, श्री पूरणमल अजमेरा, श्री ज्ञानचन्द महानुभावों का भी आभार प्रदर्शित करते हैं, जिनके बिलाला, श्री प्रदीप गोधा, श्री सुभाष जैन, श्री नवीन सहयोग से स्मारिका का कार्य पूर्ण हुआ है। सभा के सौगाणी, श्री विनोद जैन कोटखावदा, श्रीमती विद्युत अध्यक्ष श्री महेन्द्रकुमारजी जैन पाटनी द्वारा स्मारिका लुहाड़िया, श्रीमती कुसुम बज, श्री प्रेमचन्द बड़जात्या। हेतु दिये गये अमूल्य सुझाव ही नहीं, अपितु विज्ञापनों
सांस्कृतिक कार्यक्रम - श्रीमती स्नेहलता को जुटाने से सभी कार्य सहज बन पड़े हैं। आपके
शाह, श्री महावीरकुमार बिंदायक्या, श्री धनकुमार कठिन प्रयासों से स्मारिका से लेकर विज्ञापन एवं अन्य
लुहाड़िया। व्यवस्थाओं में आपका भरपूर सहयोग रहा है। मैं उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। पूर्व अध्यक्ष
सामान्य व्यवस्था समिति - संयोजक श्री रतनलालजी छाबड़ा, कार्यसमिति के सभी श्री शान्तिकुमार गोधा, सहयोगी श्री सुभाष गोधा, श्री पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति भी आभार प्रदर्शित सुरेशचन्द काला एवं पदमचन्द शाह। करता हूँ, जिनके सहयोग से हम सभी कार्य सफलता रक्तदान परामर्शक - डॉ. सुभाष गंगवाल, पूर्वक कर सके हैं।
डॉ. विनय सोनी, डॉ. निर्मल जैन, डॉ. सुभाष काला, महावीर जयन्ती समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों डॉ. ज्ञानचन्द सोगाणी, डॉ. प्रभा लुहाड़िया, डॉ. के लिए निम्न प्रकार से समितियों का गठन किया गया दिलीप काला, संयोजक - श्री मनोज पापड़ीवाल, है, इनके संयोजकों व सहयोगी सदस्यों द्वारा प्रदत्त परामर्शक - श्री राकेश छाबड़ा, श्री दर्शनकुमार सहयोग के लिए आभार प्रगट करता हूँ। बाकलीवाल, सहयोगी श्री महेन्द्रगंगवाल, श्री सौभाग
कवि सम्मेलन- श्री शान्तिकुमारजी गोधा, मल जैन, श्री महावीर सुरेन्द्र जैन, श्री अंशुल पाटनी, श्री अरुण कोड़ीवाल, श्रीमती शीला डोड्या, श्री विनोद श्री अरिकेत जैन। छाबड़ा।
मुख्य जुलूस अर्थव्यवस्था - श्री सरदार भक्ति संध्या- श्रीमती विमला पापड़ीवाल मलजी सौगाणी, श्री वीरबहादुर बज। एवं श्रीमती कुसुम बज।
अर्थव्यवस्था समिति-श्री विमलचंद गोधा, प्रभात फेरी- श्री मनीष बैद, श्री प्रदीप जैन, श्री सुरेश बज, श्री देवकुमार शाह, श्री पदमचन्द पाटनी, श्री सुभाष जैन पाण्ड्या , श्री सुरेन्द्र कुमार पाटनी, श्री राजमल छाबड़ा, श्री संजय काला, श्री राजेन्द्र श्रीमती शीला डोड्या, श्रीमती विमला गोधा। कुमार लुहाड़िया, श्री सुरेन्द्र मोहन जैन, श्री कैलाशचन्द
शोभा यात्रा-- श्री अरुण कोड़ीवाल बिंदायक्या, श्री भागचन्द छाबड़ा, श्री प्रदीप ठोलिया, (परामर्शक), श्री योगेश टोडरका (संयोजक), श्री योगेश टोडरका, श्री कैलाशचंद सौगानी, श्री श्री राकेश छाबड़ा (संयोजक)।
कैलाशचंद लुहाड़िया, श्री शरद गंगवाल। महावीर जयन्ती स्मारिका 2007
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org