________________
शुभ आशीर्वाद
परस्परोपग्रहो जीवानाम्
विगत अनेक वर्षों की महान परंपरा को जीवन्त एवं वर्द्धन करने हेतु राजस्थान जैन सभा प्रवर्तमान वर्ष में भी महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में स्मारिका प्रकाशन करने जा रही है। मेरा एतदर्थ शुभाशीर्वाद के साथ-साथ शुभकामनाएँ हैं।
राजस्थान जैन सभा जो कार्य कर रही है, उसे और भी उत्तरोत्तर संवर्द्धन करती हुई जैन एकता, संस्कार, सदाचार, समता, समन्वय आदि को पोषण, क्रियाशील बनायें तथा भगवान महावीर के महान उदारवादी, सहिष्णु, सर्वजीव हिताय, सर्वजन सुखाय, विश्वकल्याणकारी, वैज्ञानिक-आध्यात्मिक सिद्धान्तों के प्रचार-प्रसारप्रायोगिककरण करने में नव कोटि से संलग्न रहें।
- आचार्य कनकनन्दी, उदयपुर
-
महावीर जयन्ती स्मारिका 2007
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org