________________
"सभी झुके हैं तव चरणों में"
जम्बूदीपचनाकापावर प्रकिापवर्मा
समाजलाजानमालभPNE
द्वीपरचनाकीपाचनप्रन्किापवाणन: मीजानFOTE
२३ अक्टूबर, १९९१ सरधना मेरठ में पू. माताजी के ५८वें जन्मदिन पर मुनिचर्या ग्रंथ का विमोचन करते हुए भाजपा/राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. श्री मुरली मनोहर जोशी/साथ में खड़े हैं दिल्ली निवासी श्री मोतीचंद जैन जौहरी।
सरधना में २३ अक्टूबर को जैनमिलन हॉस्पिटल के मैदान में आयोजित सभामंच/पूज्य माताजी सभा को संबोधित कर रही हैं। बाएं से दाएं बैठे हैं श्री डा. मुरली मनोहर जोशी, श्री कैलाशचंद जैन, करोल बाग, दिल्ली, प्रान्तीय भाजपा के सदस्य श्री नरेन्द्र कुमार जैन, सरधना, ब्र. श्री रवीन्द्र कुमार जैन।
पूज्य माताजी से आशीर्वाद ग्रहण करते हुए श्री अजित सिंह सेठी, मंत्री, उत्तरप्रदेश।
१५ फरवरी, १९९२ जम्बूद्वीप हस्तिनापुर में पूज्य माताजी से आशीर्वाद लेते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह/साथ में हैं-श्री अमरचंद जैन, होमब्रेड, मेरठ, डा. अनुपम जैन, राकेश जैन एवं ब्र. रवीन्द्र जी, अध्यक्ष संस्थान ।
जम्बूद्वीप हस्तिनापुर में मेरठ के हकीम श्री सैफुद्दीप सेफ (पूर्व राष्ट्रपति चिकित्सक) का स्वागत करते हुए हस्तिनापुर निवासी श्री अनन्तवीर्य जैन/पास में बैठे हैं मेरठ के ख्याति प्राप्त वैद्य श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वैद्य श्री गंगाशरण, मेरठ।
मई, १९८९ में जम्बूद्वीप स्थल पर पू. माताजी से आशीर्वाद एवं साहित्य ग्रहण करते हुए मेरठ के मेयर श्री अरुण जैन।
Jain Educationa international
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org