________________
श्री राष्ट्रसंत शिरोमणि अभिनंदन ग्रंथ
श्रीमती जयवंती महेता Smt. Jayawanti Mehta
विद्युत राज्य मंत्री, भारत नई दिल्ली - 110 001
Minister of State for Power India New Delhi-110001.
शुभकामनाएं मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि 82 वर्षीय वयोवृद्ध पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति जैनाचार्य श्रीमद्विजय हेमेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के दीक्षा जीवन के 57 वर्ष पूर्ण करने पर आचार्यश्री के जीवन पर, भारतीय सौधर्मवृहत्त 'तपागच्छिय' श्रावक संघ द्वारा एक अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशित किया जा रहा है ।
आचार्यश्री जी ने समाज में त्याग, तपस्या, अहिंसा एवं क्षमा भावना का अनोखा आदर्श प्रस्तुत किया है । उनके आदर्श, ऐतिहासिक ज्ञान, भक्ति और दर्शन से संबंधित लेख एक ग्रंथ के रूप में सदैव ही, हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे ।
इस सुअवसर पर आपका हार्दिक अभिनंदन । शुभकामनाओं सहित,
भवदीया जयवंती मेहता
सुन्दरसिंह भंडारी Sundarsinha Bhandari
राजयपाल राजभवन गांधीनगर - 382 020
सदेश मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि राष्ट्रसंत शिरोमणि प. पू. आचार्यदेव हेमेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के त्यागमय जीवन एवं दीक्षा हीरक जयन्ती जन्म अमृत महोत्सव के अवसर पर अभिनन्दन ग्रन्थ का प्रकाशन किया जा रहा है।
मुझे विश्वास है कि उक्त ग्रन्थ प्रभावशाली होकर जन मानस में अपना प्राचीन गौरव ज्ञान प्रदान करते हुए भारतीयता, राष्ट्रीयता की प्रेरणा प्रदान करेगा ।
मैं, इस जन्म अमृत महोत्सव एवं दीक्षा हीरक जयंती के शुभ अवसर पर बधाई देता हूं साथ ही अभिनन्दन ग्रन्थ के सफलता प्रकाशन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
सुन्दरसिंह भंडारी
हेमेन्द्र ज्योति हेमेन्द्र ज्योति
36 हेमेन्द्र ज्योति* हेमेन्द्र ज्योति
dressingular only
nelibrar