________________
निबन्ध प्रतियोगिता
गुरुवर विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म. की स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी वर्ष में गच्छाधिपति जी की सद्प्रेरणा एवं शुभ आशीर्वाद से विविध मंगलमय कार्यक्रमों के अन्तर्गत एक कार्यक्रम निबन्ध प्रतियोगिता का था। इसके अन्तर्गत प्रतियोगियों ने गुरु विजय वल्लभ “एक आदर्श जीवन" के ऊपर लेख/निबन्ध लिखना था, जिसमें लिखते समय किसी प्रकार की पुस्तक की सहायता नहीं लेनी थी, स्वयं अपने विचारों से ही निबन्ध लिखना था।
__प्रतियोगियों की सुविधा के लिए लेख/निबन्ध लिखने के तीन केन्द्र बनाये गये। दिनांक 29.8.2004 को प्रतियोगिता का दिन निश्चित किया गया। जिसमें अम्बाला से 46, लुधियाना से 32 तथा होशियारपुर से 19 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रकार कुल 97 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इन सभी निबन्धों की परीक्षा उत्तर पुस्तकाएं एकत्र कर प.पू. गच्छाधिपति जी की आज्ञा से श्री बलदेव राज जी भूतपूर्व सम्पादक को परीक्षण के लिए दे दी गई। श्री बलदेव राज जी ने परीक्षण करके अपने परिणाम की इस प्रकार घोषणा की
प्रथम स्थान : श्रीमति किरण जैन धर्मपत्नी श्री कमल प्रकाश जैन, अम्बाला शहर द्वितीय स्थान : श्रीमति सोनिया जैन धर्मपत्नी श्री नीरज जैन, लुधियाना तृतीय स्थान : (1) सुश्री सोफिया जैन सुपुत्री श्री संजीव जैन, अम्बाला शहर
: (2) श्रीमति वीनू जैन धर्मपत्नी श्री सुनील जैन, अम्बाला शहर
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
तृतीय
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
137
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org