________________
लुधियाना से :- भाषण प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश प्राप्त प्रतियोगी
134
पहला स्थान
10
पहला स्थान
O
वा
Jain Education International
गावी जैन
वीनू जैन
लुधियाना व अम्बाला में
भाषण प्रतियोगिता का प्रथम चरण
पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म.सा. की स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी महोत्सव वर्ष में वर्तमान पट्टथर आचार्य भगवन् श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरीश्वर जी महाराज की सद्प्रेरणा से 'विविध मंगलमय कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण श्री आदिनाथ जैन मंदिर, सिविल लाइन्स के जैन उपाश्रय लुधियाना में दिनांक 22 अगस्त रविवार को आयोजन किया गया। ऐसा ही एक आयोजन अम्बाला शहर में प. पू. गच्छाधिपति जी की शुभ निश्रा में इसी दिन इसी समय सम्पन्न हुआ। लुधियाना में 29 प्रतियोगी, अम्बाला में 24 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
वर्तमान पट्टधर आचार्य भगवन् श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरीश्वर जी महाराज की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी सुव्रता श्री जी म. आदि ठाणा-3 की शुभ निश्रा में यह भव्य आयोजन प्रातः 10 बजे लुधियाना में प्रारम्भ हुआ। गुरु वल्लभ के जीवन पर आधारित इस भाषण प्रतियोगिता में पंजाब के अनेक नगरों लुधियाना, होशियारपुर, जालंधर, जडिवाला, पट्टी, रायकोट आदि नगरों से कुल 29 प्रतियोगियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया।
आयु
दोनों आयु वर्गों में, प्रथम वर्ग 12 वर्ष से 20 वर्ष तक तथा द्वितीय वर्ग 20 वर्ष से ऊपर की के वर्ग में प्रतियोगिओं ने अपने जोशोखरोश से परिपूर्ण वक्तव्यों से गुरु वल्लभ के गुणों को महिमामंडित किया ।
1
पूज्य साध्वी सुव्रता श्री जी ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से न केवल गुरुदेव के गुणों का गुणगान होगा तथा समाज को उनके व्यक्तित्व के रहस्यों की जानकारी होगी बल्कि समाज को अनेक उभरते हुए वक्ता भी प्राप्त होंगे। पूज्य साध्वी सुव्रता श्री जी अस्वस्थ होते हुए भी मंत्रमुग्ध होकर वक्ताओं के वक्तव्यों का श्रवण करती रहीं ।
मंच संचालन महासमिति के श्री सुरेश जैन पाटनी ने किया, पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था महासमिति की ओर से श्री राजेश जैन लिगा ने करवाई। इस भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में तीन महानुभाव थे (1) तत्त्ववेत्ता वयोवृद्ध श्री बलदेव राज जैन (2) प्रो. मुलखराज जैन (3) श्री पुष्पदंत जैन पाटनी संपादक 'सत्यदर्शन' समाज के अग्रगण्य नेतागण तथा सकल श्रीसंघ ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतियोगियों का हौंसला बढ़ाया। अखिल भारतीय विजय वल्लभ स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी महोत्सव महासमिति द्वारा आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता के समारोह में महासमिति के अध्यक्ष लाला कश्मीरी लाल जैन, महामंत्री श्री राजेन्द्र पाल जैन, श्री देवेन्द्र कुमार जैन 'कसूरवाले' भी उपस्थित थे। महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिकन्दर लाल जैन अस्वस्थ होते हुए भी कुछ समय के लिए समारोह में उपस्थित हुए।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात् भाषण प्रतियोगिता के प्रथम चरण का परिणाम इस प्रकार रहा :
प्रथम वर्ग ( 12 वर्ष से 20 वर्ष)
प्रथम सुश्री मनी जैन सुपुत्री श्री संजय जैन जालंधर, द्वितीय : सुश्री मानसी गाबा सुपुत्री श्री राकेश गाबा लुधियाना, तृतीय : सुश्री आरुषी जैन सुपुत्री श्री संदीप जैन होशियारपुर
द्वितीय वर्ग (20 वर्ष से ऊपर)
प्रथम : श्रीमति वीनू जैन धर्मपत्नी श्री नीरज जैन लुधियाना, द्वितीय : सुश्री शीतल शर्मा सुपुत्री श्री केवल कृष्ण शर्मा लुधियाना, तृतीय श्री संजीव जैन सुपुत्र स्व. श्री वस्तु पाल जैन लुधियाना
:
विजय वल्लभ संस्मरण संकलन स्मारिका
For Private & Personal Use Only
ये प्रतियोगी अब अम्बाला में वर्तमान पट्टधर आचार्य श्री की निश्रा में समापन समारोह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भाग लेंगे। भव्य समारोह के पश्चात् महासमिति द्वारा सकल श्रीसंघ के लिए प्रीतिभोज का प्रबन्ध किया गया।
www.jainelibrary.org