________________
। जिन पूजा प्रतिस्पर्धा
अम्बाला : दिनांक 15 अगस्त पंजाब केसरी जैनाचार्य श्रीमद् विजय वल्लभ स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवन् श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरीश्वर जी म.सा. की सप्रेरणा एवम् शुभ निश्रा में आयोजित 'विविध मंगलमय कार्यक्रम' की श्रृंखला में दिनांक 15 अगस्त रविवार को अम्बाला में गुरुवर विजय वल्लभ द्वारा रचित 'चारित्र पूजा' पर आधारित जिन पूजा प्रतिस्पर्धा का सफल आयोजन किया गया।
उत्तर भारत के विभिन्न नगरों लुधियाना, अम्बाला, जालंधर, होशियारपुर से आए विभिन्न मण्डलों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक एवम् भक्ति भाव पूर्वक भाग लिया। प्रत्येक मण्डल को गुरुवर विजय वल्लभ द्वारा रचित पूजा में से दो पूजाएं बोलने का समय दिया गया, जिसमें प्रतिस्पर्धी मण्डल द्वारा गुरु वल्लभ द्वारा रचित 'चारित्र पूजा' के दोहे संगीतमय व लयबद्ध गाये गये। इस तरह की प्रतिस्पर्धा पूरे उत्तर भारत में प्रथम बार आयोजित की गई जिसे देख-सुनकर अपार जनसमूह भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर उल्लासित हो गया।
गच्छाधिपति जी की निश्रा में निर्णायक मण्डल में निम्नलिखित महानुभाव सम्मिलित थे : 1. श्रीमति कमलेश जैन लुधियाना, 2. श्री सुरेन्द्र जैन लुधियाना, 3. श्री सुरेश जैन पाटनी लुधियाना कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात निर्णायक मण्डल ने इस तरह अपना निर्णय प्रस्तुत किया
प्रथम : श्री आत्म-वल्लभ जैन महिला मण्डल अम्बाला
द्वितीय : श्री आदिनाथ जैन स्नात्र मण्डल लुधियाना ततीय : श्री आत्म-वल्लभ जैन श्राविका संघ पुराना बाजार, लुधियाना
भाग लेने वाले अन्य मण्डल इस प्रकार हैं : अम्बाला से श्री आत्म-वल्लभ जैन श्राविका संघ, जालंधर से श्री आत्म वल्लभ जैन महिला मण्डल तथा होशियारपुर से श्री वासुपूज्य जैन स्नात्र मण्डल।
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
129
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org