________________
भायखला-मुम्बई के लिए स्पैशल ट्रेन का कार्यक्रम
अखिल भारतीय विजय वल्लभ स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी महोत्सव महासमिति की ओर से, भव्यातिभव्य विजय वल्लभ रथ यात्रा का अपने गन्तव्य स्थान भायखला मुम्बई पहुंचने के सुअवसर पर, उत्तरी भारत से एक स्पैशल यात्रा ट्रेन का गुरु भक्तों को समापन समारोह के सुअवसर पर, भायखला मुम्बई ले जाने के लिए प्रबन्ध किया गया। यह 'स्पैशल यात्रा ट्रेन 20 मार्च 2004 को सायं 8 बजे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उत्तरी भारत के विभिन्न नगरों से आये हुए लगभग 550 यात्रियों को लेकर अपने गन्तव्य स्थान भायखला के लिये रवाना हुई।
इस 'स्पैशल यात्रा ट्रेन' के संघपतित्व का लाभ स्व. श्री फग्गू मल शांति देवी जैन बरड़ परिवार के वंशज श्रेष्ठीवर्य, सरल स्वभावी श्री कश्मीरी लाल अवताश जैन एवं उनके सुपुत्र सर्वश्री विनोद जैन, विजय जैन, विनय जैन सपरिवार मालिक फर्म वल्लभ यार्नस लुधियाना ने लिया।
प्रस्थान पूर्व सम्पूर्ण जैन समाज के विभिन्न परिवारों द्वारा संघपतित्व लेने वाले परिवार का हर्षोल्लास पूर्वक बहुमान किया गया। पूर्ण व्यवस्थित ढंग से 22 मार्च 2004 प्रातः स्पैशल ट्रेन मुम्बई भायखला पहुंच गई। दूसरी तरफ भव्यातिभव्य रथ यात्रा जिसका शुभारम्भ लुधियाना से 6 फरवरी को हुआ था, जम्मू से कन्याकुमारी तक अपना भ्रमण पूरा करके 22 मार्च मुम्बई बालकेश्वर मन्दिर पहुँच गई।
___यह रथ यात्रा 23.3.2004 को बालकेश्वर मन्दिर होते हुए मुम्बई भायखला में गुरु मन्दिर पर आकर सम्पन्न हुई। इसी समापन समारोह में भाग लेने के लिए तथा परम पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए, गुरुभक्तों को ले जाने के लिए, इस स्पैशल यात्रा ट्रेन की व्यवस्था की गई थी।
समापन समारोह में भाग लेने के पश्चात् स्पैशल यात्रा ट्रेन के यात्रियों ने पावागढ़, पालीताणा, शंखेश्वर जी, मेहसाना, महुड़ी, बीजापुर आदि तीर्थों की यात्रा करते हुए दिनांक 27 मार्च 2004 रात्रि 1 बजे स्पैशल ट्रेन यात्रियों को लेकर लुधियाना वापिस पहुंच गई।
114
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
1504
Jan Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org