________________
२४
डा० सुदर्शन लाल जैन
ही नहीं पड़ता है । यदि कहीं दिखलाई देता भी है तो वह दो स्वरों के मध्य में, वह भी अवर्ण परे अवर्ण स्वर के साथ जहाँ 'य' श्रुति हो सकती है । अतः शंका ऐसे स्थलों पर ही अवशिष्ट रहती है । इस संदर्भ में निम्न हेतुओं से उस शंका का निवारण कर लेना चाहिए
(१) हेमचन्द्र ने स्वरमध्यवर्ती 'य' लोप के जो दो उदाहरण ( दयालू और नयणं) दिए हैं उनमें 'य' विद्यमान है जो वहाँ 'य' लोप के बाद पुनः होने वाली 'य' श्रुति का द्योतक है, मूल यकार का नहीं ।
(२) हेमचन्द्र 'प्राय: ' की व्याख्या करते समय 'य' लोपाभाव का एक भी उदाहरण नहीं देते जबकि 'कग' आदि के लोपाभाव के उदाहरण देते हैं ।
(३) वररुचि ने जो 'य' लोपाभाव का उदाहरण दिया है वहाँ भी य>ज में परिवर्तित हो गया है ।
(४) वररुचि ने महाराष्ट्री प्राकृत में न तो 'य' श्रुति का विधान किया है और न 'य' युक्त किसी पद को उदाहरण के रूप में अपने ग्रन्थ में कहीं दिया है। हेमचन्द्र जहाँ 'य' श्रुति का प्रयोग करते हैं वहाँ वररुचि उद्वृत्त 'अ' का प्रयोग करते हैं । हेमचन्द्र से वररुचि पूर्ववर्ती हैं । 'य' श्रुति बाद का विकास है । अतः 'य' का नित्य लोप होना चाहिए ।
(५) संस्कृत व्याकरण में भी लघुप्रयत्नोच्चारित 'य' का उल्लेख मिलता है जिससे 'य' श्रुति की मूल 'य' से भिन्नरूपता सिद्ध होती है ।
(६) प्राचीन महाराष्ट्री साहित्यिक भाषा में 'य' श्रुति का भी प्रयोग नहीं है । 'य' श्रुति सुखोच्चारणार्थ आई है जिसकी ध्वनि 'य' से मिलती-जुलती है, परन्तु 'य' नहीं है । अतः श्रुति शब्द का प्रयोग उसके साथ किया गया है, "य' होता है' ऐसा नहीं कहा गया ।
(७) 'य' का नित्यलोप होता है' ऐसा न कहने का कारण है 'य' में होने वाले विभिन्न परिवर्तनों को बतलाना तथा सूत्रों को लघुरूपता देना ।
(८) 'र' जो कि सबसे कमजोर वर्ण है उसके साथ संयुक्त होने पर भी 'य' या तो 'इ' स्वर में बदल जाता है या हट जाता है और 'र' रह जाता है ।
(९) समान वर्गीय वर्ण संयुक्तावस्था में
पाए जाते हैं परन्तु दो य् संयुक्त ( य् +य्) भी नहीं पाए जाते । अन्तःस्थ ल और व स्व वर्गीय वर्ण के साथ संयुक्त पाए जाते हैं ।
(१०) 'य्' के साथ कहीं भी स्वरभक्ति नहीं देखी जाती ।
इन सभी संदर्भों से सिद्ध है कि महाराष्ट्री प्राकृत में मूल संस्कृत के 'य' वर्ण का सर्वथा अभाव है । मागधी आदि प्राकृत भाषाओं की स्थिति भिन्न है । मागधी में न केवल मूल 'य' पाया जाता है अपितु वहाँ 'ज' का भी 'य' होता है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org