________________
१८
नयचक्र में उद्धृत आगम- पाठों को समीक्षा
१. 'दव्वत्तो' साइअं
२. 'अणाइयं' 'खेत्तओ' साइयं' अणाइयं, साइअं अणाईयं, जया, साइयं,
३. आया भंते ! नाणे, अन्नाणे ? गोयमा ! आया सिय नाणे सिय अन्नाणे, नाणे पुण नियमं आया ।
आत्मन् — शब्द अशोक के पूर्वी शिलालेखों में अत्ता; पालि-ग्रन्थ सुत्तनिपात में अत्ताशब्द ही ध्वनिपरिवर्तन के नियमों के अनुसार परवर्तीकाल में आता बनता है और भी बाद के परवर्ती काल अर्थात् महाराष्ट्री प्राकृत काल में मध्यवर्ती त का लोप होकर य बनता है अर्थात् आता का आया होता है ।
गिरनार - अत्पा, अप्पा
आगम के अत्ता, आता, अप्पा, आया चारों शब्दों का समय अलग-अलग है, अप्पा बाद में आया है ।
४. कइविहे णं भंते ! परमाणुपोग्गले पण्णत्ते ? गोयमा ! चउविहे परमाणुपोग्गले पण्णत्ते । तं जहा - दव्वपरमाणु, खेत्तपरमाणु कालपरमाणु, भावपरमाणु । ५. सुत्ता अमुणी मुणिणो सययं जागरंति ।
६ इ: स्वप्नादौ १.४६,
स्वप्न इत्येवमादिषु आदेरस्य इत्वं भवति, सिविणो, सिमिणो, आर्षे उकारोप- सुमिणो,
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org