________________
कवि हरिराजकृत प्राकृत मलयसुंदरीचरियं
५७
जब मलया और महाबल का बहुत दिनों के बाद संयोग हुआ तो उन्हें अतिशय आनन्द हुआ । कवि कहता है कि प्रियजनों के मिलाप का आनन्द जिनेन्द्र के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं
जानता
---
वल्लह जणमेलावउ जं सुह हिमडइ होइ ।
तिहि पमाणु जिणवर कहइ अवर न जाणइ कोइ ।। ६५४ ॥
मलयसुंदरीचरियं की प्राकृत की तीन पाण्डुलिपियों का परिचय हमने जो पहले लेख में दिया था, उससे पूना की यह प्रति भिन्न है । बम्बई, आगरा, लींबड़ी, जैसलमेर और सूरत के ग्रन्थभण्डारों में इस कथा की जिस प्राकृत पाण्डुलिपियों के होने का संकेत है, वे अभी प्राप्त नहीं की जा सकी हैं । उन्हें देखने पर ही ज्ञात होगा कि पूना की प्रति से उनका कोई सम्बन्ध है या नहीं । यदि पूना की यह प्रति अकेली भी हो तो भी इसका कई दृष्टियों से महत्त्व है | मलयसुंदरीचरियं के सम्पादन के साथ इसे भी प्रकाश में लाने का प्रयत्न हम करेंगे ।
१. मलयसुंदरीचरियं (पूना पाण्डुलिपि) पत्र पृष्ठ ४४ २. जिनरत्नकोश, पृ० ३०२ एवं ३०५ आदि ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
विभागाध्यक्ष जैनविद्या एवं प्राकृत विभाग सुखाड़िया विश्वविद्यालय
उदयपुर (राज० )
www.jainelibrary.org