________________
स्कन्धावारमभूत् क्षणेन समरे तस्मिन्निजामात्मजे वीरे हन्त धनोघरत्नपटलीलुण्टाकहूणोत्करम् ॥ आनन्दरंग ७५०
मद्रासका तमिल नाम 'चेन्नपट्टन' या 'चेन्नपुरी' है । इस नामके रहस्यका उद्घाटन यह चम्पू करता है । मद्रास के किले के पास ही 'चेन्नकेशव'का मन्दिर था और उन्हींके नामपर यह नगर 'चेन्नकेशवपुर' कहलाता था; उसीका संक्षिप्त रूप 'चेन्नपट्टन' है। इसका निर्देश दो बार इस चम्पूमें है । फलत: इतिहास तथा साहित्य दोनों दृष्टियोंसे यह चम्प महत्त्व रखता है ।
१. ( क ) प्रध्वस्तसाध्वसः चेन्नकेशवपुरमेत्य, पु० ६७ ।
(ख) आनिनाय स पुरं नवमेतत् चेन्नकेशवपुरार्यकसार्थम्, पु० ६९ ।
१९
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
इतिहास और पुरातत्त्व : १४५
www.jainelibrary.org