________________
• प.पू. मुनिराज श्री लेखेन्द्र शेखर विजयजी म.सा. का गोरेगांव चातुर्मास के अवसर पर श्रीमति शकुन्तला मोहनलालजी बागरा (राज.) ने मासक्षमण की महा तपस्या की उस अवसर पर बृहत् शांति स्नात्र महापुजन श्री पार्श्व पद्मावती महापुजन सह पंचान्हिका महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था।
प. पू. मुनिराज श्री लेखेन्द्रशेखर विजयजी म.सा. श्रीमति शकुन्तला बहन का वासक्षेप करते हुए।
श्री पार्श्वपद्मावती महापुजन के अवसर पर श्री पुखराजजी शंकरलालजी एवं पुखराजजी की धर्मपत्नी, मां भगवती पद्मावती का पुजन करते हुए ।
Jain Education International
गोरेगांव चातुर्मास
For Private & Personal Use Only
श्रीमति शकुन्तला बहन मोहनलालजीने
मासक्षमण एक महा के ऊपवास किये। एवं दमयन्ती बहन गणेशमलजीने १५ उपवास की तपस्या की। दोनों तपस्वीनी साथमें
-
श्री मोहनलालजी एवं उनकी धर्मपत्नी महापुजन में प्रवेश करते हुए ।