________________
६८
श्री पुष्करमुनि अभिनन्दन ग्रन्थ
MY PRANAMS
JUSTICE T. K. TUKOL,
__M.A., LL.B. Judge, High Court of Karnataka (Retired) Former Vice-Chancellor, Bangalore University.
प्रकाश को विकीर्ण कर स्वानुकूल आचरण हेतु न केवल प्रेरणा देती है वरन् इस मार्ग के सभी व्यवधान तिमिरों को निर्मूल कर देती है। वह जीवन धन्य ही है । यही आध्यात्मिक जीवन की आधारभूत विशेषता है। आध्यात्मिक जीवन एक मंज षा है जो रत्नत्रय की झलमलाहट से सदा ज्योतिर्मय रहती है। सम्यक्ज्ञान सम्यग्दर्शन व सम्यक्चारित्र की यह त्रिवेणी गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम के समान आध्यात्मिक जीवन को तीर्थराज प्रयाग की ही भांति न केवल गरिमा व पवित्रता देती है वह तो उद्धारक रूप का निर्माण भी करती है।
ऐसे अति उच्च, श्लाघ्य एवं गरिमामय जीवन के धनी ही तो हैं पूज्य गुरुदेव राजस्थानकेसरी अध्यात्मयोगी श्रमणसंघीय उपाध्याय पण्डितरत्न महामहिम अनन्त-अनन्त श्रद्धा के केन्द्र श्री पुष्कर मुनिजी।
श्रद्धय सद्गुरुवर्या के सम्बन्ध में यदि मैं लिखने लगू तो हजारों-हजार पृष्ठ भी कम ही होंगे, मैंने गुरुदेव श्री को अति निकटता से देखा है, परखा है, समझा है, मेरे जीवन निर्माण में गुरुदेव श्री का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे स्मरण आ रही हैं वे स्मृतियाँ, जब मैं अपने दोनों बालकों को लेकर (जो आज रमेश मुनिजी राजेन्द्र मनिजी के नाम से विद्यमान हैं) राजकीय सेवा-सुश्रु षा का कार्य कर रही थी। उस समय मुझे गुरुदेव श्री का वह अमूल्य संसर्ग प्राप्त हआ जिससे मेरे मन में आध्यात्मिक-भाव जागृत हो उठे। मैंने अपनी भावना गुरुदेव श्री को बतलाई तो गुरुदेव अत्यधिक प्रसन्न ही नहीं हुए, अपितु मुझे दिशा निर्देश भी दिया । परिणामस्वरूप आज मैं जैन साध्वी बनी हूँ तथा मेरे दोनों बालक रमेशकुमार, राजेन्द्रकुमार गुरुदेव की सेवा में जैन साधु बने, इस प्रकार मेरे जीवन को नया मोड़ प्रदान करने वाले श्रद्धय गुरुदेव श्री ही हैं, जिनका अभिनन्दन ग्रन्थ के रूप में अभिनन्दन किया जा रहा है ऐसे अति भव्य आनन्द उल्लास के अवसर पर मैं अपनी ओर से तथा पूज्यनीया गुरुणी जी श्री नानकुवरजी मा० एवं महासती हेमवती जी की ओर से गुरुदेव श्री को शतशत वन्दन करती हुई गुरुदेव से यह आशीर्वाद पाना चाहती है कि मैं ज्ञान-दर्शन-चारित्र में निरन्तर प्रगति करती
His Holiness Shri Pushkara Muniji has just completed 54 years of his meaningful life of spiritual advancement and of religious propagation. He spent his Chāturmäsa of 1977 in Bangalore. During his period of stay, I had the good fortune of having his darśana on many occasions and a rare privilege of participating in some functions addressed by him. His Holiness has an eminent disciple in Shri Devendra
Muniji Shastri, who is very widely read and possesses vast learning on numerous aspects of Jain a philosophy and history, with numerous weighty publications to his credit.
Shri Pushkara Muniji has an imposing personality with piercing eyes and brilliant face exuding his spiritual power within. He is an orator of a high order and commands respect by his convincing expositions and discourses on many subjects of Jaina philosophy. His breadth of vision and cosmopolitan outlook are worthy of emulation. He stands above all sectarian views and sincerely appeals for unity amongst all sections of the Jaina community.
He has been propagating Jina-väni or the Teachings of the Tirthankaras for many years past with rare ability; the publication of a Volume of Felicitation containing numerous articles on various subjects is but an expression of humble devotion and profound respect, by noted scholars.
I sincerely join the numerous members of the Community in their humble tributes to the Muniji whose practices and precepts have enlightened many souls.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org