________________
शोभायात्रा के विहंगम दृश्य
नगर के मुख्य माग चेटक, सर्कल हाथीपोल, बड़ा बाजार, सूरजपोल, बापू बाजार, दिल्ली गेट आदि में घूमकर शोभायात्रा वापस शास्त्री सर्कल तारक गुरु ग्रंथालय में पहुँची।
हाथी पर बैठे हुए उछाल करते हैं जसवंतगढ़ निवासी गुरुभक्त श्री शांतिलाल जी तलेसरा व खेतरमल जी डोसी (कमोल) एवं उनका परिवार।