________________
अन्तिम आशीर्वाद
संथारा ग्रहण करने के पश्चात् शान्त प्रसन्न भाव से परम शिष्य आचार्यश्री देवेन्द्र मुनिजी को गुरुदेव उपाध्यायश्री पुष्कर मुनिजी म. अन्तिम आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं! 'मेरी जीवन यात्रा के परम सुखकारी सदा रहो सुखमय!' पास खड़े हैं गुरुभक्त दिनेश मुनिजी।