________________
दिलपिजी म. सा.
-
आचार्य सम्राट श्री आनन्द ऋषिजी म. की उपस्थिति में साहित्यार्पण करते हुए दानवीर गुरुभक्त सेठ (स्व.) श्री रतनचन्द जी रांका (राखी) ।
महासती पुष्पवती अभिनन्दन ग्रन्थ का विमोचन कर आचार्य सम्राट श्री आनन्द ऋषिजी म. को समर्पित करते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रसिकलाल धाडीवाल (घोडनदी) पीछे खड़े हैं श्री भंवरलालजी फूलफगर : समारोह स्थल अहमदनगर।। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री हरिशंकर भाभड़ा आत्मीय भावपूर्वक बात-चीत करते हुए। मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री मुरली मनोहर शरण जी गुरुदेव का अभिवादन करते हुए।
गुरुभक्त गृहस्थ योगी सेठ श्री धनराज जी बांठिया (पना) गुरुदेव को साहित्य भेंट करते हुए।