SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 33
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रश्नों के उत्तर vav 4 . 5 possible that the blood of bills and goats "should take away sins." अर्थात्- वकरों या बछड़ों के खून से नहीं किन्तु - अपने ही परिश्रम से वह पवित्र स्थान में गया है और नित्य मुक्ति को पा लिया है। क्योंकि यह संभव नहीं कि बैलों और बकरों का खून पापों को धो सकेगा। ... . ....: .: पारसी मत में भी पशुघात के लिए इन्कार किया है। उस "के धर्मग्रन्थ में लिखा है- : . . . . . . . .. .. :: ...... He will not be acceptable to God, who shall thus kill any animal. Angle. Asfundermad says,"0 holy man, such are the commands of God that the face of the earth be kept clean from blood filth and carrion:' अर्थात् "इस तरह जो पशु को मारेगा, उसे परमात्मा स्वीकार नहीं करेगा। पैगम्बर- एसफन्दर ने कहा है- "हे पवित्र : मानव ! परमात्मा की यह आज्ञा है कि पृथ्वी का मुख रुधिर, मल, . मांस से बचाकर रखा जाए।" . . . ..... इस्लाम में भी पशु बलि को मनाई की है। उसका अंग्रेजी अनुवाद देखिए । . . .. ... ... . By no means can this flesh réach into God, neither their blood but piety on your part reaches there." अर्थात- किसी भी तरह वलि किए हुए पशुओं का मांस परमात्मा को नहीं पहुंचता है और न उनका खून । परन्तु तुम जो दया, करुणा एवं धर्म का पालन करोगे वही वहां पहुंचेगा।। $ Jartusht Namap, Page, 415. । श्रमण वर्ष७ अंक२ पृ.२८ श्री राजकुमार के 'अहिंसा'शीर्षक लेख से।
SR No.010875
Book TitlePrashno Ke Uttar Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAtmaramji Maharaj
PublisherAtmaram Jain Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages606
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size28 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy