________________
( = 8 )
प्रश्न
अत्यन्ताभाव किसे कहते
1
अन्योऽन्या भाव किसे कहते हैं ।
प्रतिज्ञा किसे कहते हैं...
हेतु किसे कहते है ।
उत्तर
जैसे जीव से अजीव नहीं होता अजीव से जीव नहीं बनसकता यह दोनों पदार्थ परस्पर अत्यन्ता भाव में रहते हैं इन्हींका नाम अत्यन्ता भाव है ।
जैसे घोडा बैल नहीं होसकता, बैल घोड़ा नहीं हो सकता - जो जिसका वर्तमान में पर्याय है उसका भावपर्यन्त वही रहता है । अन्य नहींइसी का नाम अन्योन्या भाव है ।
है
जैसे यह पर्वत अग्नि वाखा इस बात की अनुभूति को प्रतिज्ञा कहते हैं ।
जैसे यह पर्वत अग्नि वाला इस लिये है कि इस से धू निकलता है - इसको हेतु केहते
है
1