________________
(
५
)
पश्न साध्य किसे कहते हैं।
श्रागम किसे कहते हैं।
उत्तर जो पक्षवादी का माना हुमा को और पत्यतादि प्रमाणों से प्रसिद्धि न किया गया हो । वही साध्य कहा जाता है । अर्यात् जोसिद्ध फरला है वही साध्यहोता है।
जो शास्त्र आप्त प्रणीत है वही आगम है तथा प्राप्त के वचन आदि से हाने वाले पदार्थों के ज्ञान को भागम कहते हैं।
जो यथार्य वक्ता हो और राग द्वेष से रहित हो वह प्राप्त होता है क्योंकि जो जीव राग द्वेष से युक्त है वह कभी भी यथार्थ वक्ता नहीं हो सकता । किन्तु जिसका राग द्वेष नष्ट होगया है वास्तव में वही प्राप्त है और जो उसके वचन होते हैं उन्हें ही । प्राप्त वात्य करते है।
__ भात किसे कहते हैं।