________________
निमिच - कहते हैं ।
耳餅
उत्तर
कारया किसे | जैसे- कुंभकार घट के बनाने में निमित्त मान होता है किन्तु मिट्टी यदि हन्ष पहिले ष्ठी विद्यमान होते हैं । उपादान कारण 'निमित कारण बिना सफलता प्राप्त नहीं करसकता, जैसे कुभकार- घट बनाने का वेत्ता तो है किन्तु मिट्टी श्रादि द्रव्य उसके पास नहीं है तो भला ! वह किस प्रकार घट बना सकता है । क्या - ईश्वर के इच्छा भी
है ।
1
1
( ७१ )
•
हम तो सृष्टिकर्ता परमात्मा को उपादान कारण से मानते हैं ।
'
।
परमात्मा अपनी शक्ति द्वारा सब कुछ करसकता है ईश्वर इच्छा से रहित है इसलिए ! उसको इच्छा नहीं होती ।
वह सर्वशक्तिमान् है । जो चाहे सो करसकता है ।
I
जब ! ईश्वर "इच्छा से रहित है तो फिर बिना इच्छा शक्ति का स्फुरणा कैसे संभव होसकता है ।
क्या - ईश्वर अपने स्थान में दूसरे ईश्वर को बना सकता है । और अपना नाश कर सकता है ।