________________
( 8 ) प्रश्न
उत्तर असंभव दोष किसे कहते । जिस का लक्ष्य में रहना
किसी प्रकार से भी सिद्धन हो, जैसे मनुप्य का लक्षण सींग। यह मनुष्य का लक्षण किसी भी मनुष्य में घटित
नहीं होता इस लिये इस | बक्षण को असम्भवी लक्षण कहते हैं।
स्पाद्वादशब्द का क्या| यह पदार्थ इस प्रकार से
है और इस प्रकार से नहीं है,जैसे जो पदार्थ है वह अपने गुण में सद्रप है पर गुरण में नाम द्रूप है इस को स्याद्वाद कहते हैं।
सथा यह पदार्थ ऐसे भोरे और ऐसे भी हैं इसप्रकार के | कथन को स्याद्वाद कहते हैं।