________________
20 संस्कृत-साहित्य का इतिहास
अब रही अवर सीमा (Lower l:mir) की बात। हम जानते है कि ये नाटक कालिदास के मालविकाग्निमित्र थे तथा कौटिल्य के अर्थशास्त्र से भी पुराने हैं। कालिदास का समय भी तक विवाद का विषय बना हुआ है। अर्थ शास्त्र के काल की अवर सीमा विद्वान् साधारणतया ईसा की दूसरी शताब्दी मानते हैं। अत: मास ईसा की दूसरी शताब्दी से पहले ही जीवित रहा होगा