SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 99
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समाज मेवक [८७ समाज सेवक (१) अपनी विपदा किस सुनाऊँ ? रोनेका अधिकार नहीं है, कैसे अश्रु बहाऊँ ? अपनी विपदा किसे सुनाऊँ ॥ (२) रुकी हुई वेदना हृदय मे, आँखों से बहने कोतरस रही है, तडप रहा है, हृदय दु.ख कहने को । पर मैं कहाँ सुनाने जाऊँ ? अपनी विपदा किसे सुनाऊँ ।। दिखलाता है क्षितिज किन्तु पथका न अन्त दिखलाता । चलना है, निशिदिन चलना है, है न क्षणिक भी साता ॥ कैसे अपना मन बहलाऊँ ? अपनी विपदा किसे सुनाऊँ ॥ अपने तनसे अधिक सीस पर भारी बोझ लदा है । है न सहारा कोई उस पर विपदा पर विपदा है ।। वोलो, कैसे पैर बढ़ाऊँ ? अपनी विपदा किसे सुनाऊँ ॥
SR No.010833
Book TitleSatya Sangit
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1938
Total Pages140
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy