________________
[८५
मिटने का त्यौहार . मिटनेका त्योहार
मिटने का त्यौहार । सखी, यह मिटने का त्यौहार ।
मन देना है, तन देना है, गिनगिनकर सब धन देना है, वैभवमय जीवन देना है,
फिर देना है प्यार । सखी, यह मिटने का त्यौहार ।।
[२] क्या लाये थे? क्या लेजाना ? सब दे जाना, शोक न लाना, पिसने को मँहदी बन जाना,
लालीका भडार । सखी, यह मिटने का त्यौहार ।।
[३] मानव-तुल्य स्वतत्र रहेंगे, मौत भले हो, सत्य कहेंगे, हँसते हँसते सदा सहेंगे,
गाली की बौछार । सखी, यह मिटने का त्यौहार ॥