________________
IANS
[ ५२ ]
DHAN
अच्छा आदमी नहीं मिलता है, यह शिकायत सर्वत्र सुनाई देती है, परन्तु शिकायत करने वाला स्वय अच्छा आदमी बनने की चेष्टा करता है क्या ? बुरे आदमियो को अच्छे आदमियो से अपने स्वार्थ पूर्ण करना है | धर्महीन, गुणहीन श्रीमन्त और सत्ताधारी लोग अच्छे आदमियो की बलि दे रहे है। इसीलिये राष्ट्रीय, सामाजिक और पारिवारिक जीवन-मन्दिर ध्वस्त हो रहे है।
Prat.
A
...
Por
.
क