________________
।
[ ३५ ]
B. MAR
"पाप सुख देने वाले लगते है। जो सुख दे, वह पाप नही ।" कैसी भ्रामक मान्यता हृदय मे दृढ हो गई है ? हृदय मे ऐसी मान्यता प्रतिष्ठित हो और बाहर से धर्मक्रियाएँ करे। वाह" . कैसी हमारी श्रद्धा है । अरे भैया, पापो से सुख मिलता तो दुनिया मे सुखी लोग 'मेजोरिटी' मे होते | हैं क्या सुखी की 'मेजोरीटी' ? नही । दुखी ही ज्यादा है। क्यो? पापी ज्यादा है, इसलिये ।
8810
३०