SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 169
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्वयम्भू-स्तोत्र " | होती है; क्योंकि वस्तु-स्थिति ऐसी ही है-इन्द्रिय-विषयोंको जितना । 20 अधिक सेवन किया जाता है उतनी ही अधिक उनके और सेवनकी तृष्णा बढ़ती रहती है । सेवन किये हुए इन्द्रिय-विषय (मात्र कुछ समयके । लिये) शरीरके सन्तापको मिटानेमें निमित्तमात्र हैं-तृष्णारूप अग्निज्वालाओंको शान्त करनेमें समर्थ नहीं होते। यह सब जानकर हे आत्मवान् । इन्द्रियविजेता भगवन् !-आप बिषय-सौख्यसे परा । मुख हुए हैं-आपने चक्रवर्तित्वकी सम्पूर्ण विभूतिको हेय समझते हुए । उनसे मुख मोड़कर अपना पूर्ण आत्मविकास सिद्ध करनेके लिये स्वयं ही वैराग्य लिया है-जिनदीक्षा धारण की है।' बाह्यं तपः परम-दुश्वरमाऽऽचरस्त्वमाऽऽध्यात्मिकस्य तपसः परिवृहणार्थम् । ध्यानं निरस्य कलुष-द्वयमुत्तरस्मिन् । ध्यान-द्वये ववृतिषेऽतिशयोपपन्ने ॥३॥ (वैराग्य लेकर) आपने आध्यात्मिक तपकी-अात्मध्यानकीपरिवृद्धिके लिये परमदुश्चर बाह्य नप-अनशादिरूप घोर-दुद्धर तपमें श्चरण किया है । और (इस बाह्यतपश्चरणको करते हुए) आप आत रौद्र-रूप दो कलुषित (खोटे) ध्यानोंका निराकरण करके उत्तरवर्ती-धर्म्य और शुक्ल नामक-दो सातिशय (प्रशस्त) ध्यानोंमें प्रवृत्त हुए हैं।' हुत्वा स्व-कर्म-कटुक-प्रकृतीश्चतस्रो रत्नत्रयाऽतिशय-तेजसि जात-वीर्यः । । उत्तरेस्मिन्' इति पाठान्तरम् ।
SR No.010650
Book TitleSwayambhu Stotram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1951
Total Pages206
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy